नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात हुई हल्की बारिश का असर प्रदूषण के स्तर पर भी देखने को मिल रहा है. बीती शाम हुई बारिश से एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है. आज सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 178 दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में बढ़ेगा प्रदूषण का स्तर
आपको बता दें कि कल देर शाम हुई बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. लेकिन यह कमी ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाली. क्योंकि इस बार पिछले वर्ष से ज्यादा पराली जलाने की खबर है. जिसे देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को घर से कम निकलने की सलाह भी दी है.
सीपीसीबी से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब और हरियाणा में पिछले साल की तुलना में काफी अधिक संख्या में पराली जलाई गई है. जब हवा का रुख बदलेगा तब दिल्ली की स्थिति और खराब होगी. पिछले साल हरियाणा पंजाब में पराली जलाने के 1198 मामले सामने आए थे. जबकि इस बार अभी तक 1635 मामले सामने आ चुके हैं.
क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर (PM 2.5)
- आनंद विहार 177
- बवाना 211
- दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी 150
- द्वारका सेक्टर 8 273
- जहांगीरपुरी 156
- लोधी रोड 165
- नरेला 174