नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों में बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए मोबाइल पर कंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए रेलटेल द्वारा एक ऐप एम कंसल्टेंसी बनाया गया है. इसके चलते महामारी के दौरान अस्पतालों में भीड़ कम की जा सकेगी, साथ ही छोटी-मोटी बीमारियों के लिए मरीजों का चेकअप घर पर ही मुमकिन हो सकेगा.
बताया गया कि एम-कंसल्टेंसी के अलावा रेलटेल ने चिकित्सा लाभार्थियों के लिए एक कोविड पोर्टल और एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया है. कोविड पोर्टल इलाज की बेहतर निगरानी के लिए कोविड रोगियों से संबंधित सभी डाटा को रखता है तो मोबाइल ऐप प्रोफाइल माध्यम से रोगियों के मेडिकल रिकॉर्ड रखता है.
ये भी पढ़ेंः कल से दिल्ली में युवाओं का वैक्सीनेशन बंद, केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
एम कंसलटेंसी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल के लिए ट्यूटोरियल वीडियो बनाए गए हैं और 040 2778 8220 पर एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक यह ऐप उत्तर रेलवे के सेंट्रल और डिवीजनल अस्पताल, दिल्ली क्षेत्र की 13 स्वास्थ्य इकाइयों के लिए उपलब्ध है.
अस्पताल जाए बिना इलाज कराने में मदद
एप के बारे में बताते हुए रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा कि महामारी की स्थिति को देखते हुए इस ऐप को युद्धस्तर पर चल रही अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली परियोजना के साथ तैयार किया गया है. रेलवे अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली ऐप मरीजों को कोविड-19 से बचाने के लिए अस्पताल जाए बिना इलाज कराने में मदद करेगी.
कोविड पोर्टल डॉक्टरों को डैशबोर्ड पर आसानी से उपलब्ध सभी डाटा और रोगी संबंधी सूचना के साथ-साथ उपचार की प्रगति की निगरानी करने में मदद करेगा और अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के लिए मोबाइल ऐप किसी भी समय तत्काल संदर्भ के लिए रोगियों के सभी डाटा को संग्रहित करेगा.