ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने बनाई बच्चों के लिए टेबल कुर्सी, कांग्रेस ने मूक बधिर स्कूल को सौंपी - Delhi Pradesh Congress

Rahul Gandhi made table and chair: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने पूर्वी दिल्ली के प्रमिला बाई चौहान मूकबधिर एवं विद्यालय को राहुल गांधी द्वारा बनाई गई टेबल कुर्सी भेंट की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2023, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बनाए गए टेबल-कुर्सी को कांग्रेस ने एक स्कूल को भेंट किया. इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र सिंह लवली ने मंगलवार को कहा कि हमारे प्रिय नेता राहुल गांधी ने कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में कारीगरों के साथ बनाए गए बेंच सहित अन्य फर्नीचर के सामान को प्रमिलाबाई चौहान मूकबधिर स्कूल कड़कड़डूमा को प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की मौजूदगी में डोनेट कर दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में चलेंगी एप बेस्ड प्रीमियम बसें, केजरीवाल बोले- पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने कारीगरों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने फर्नीचर का काम भी किया. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. लेकिन इसी बीच राहुल गांधी ने कीर्ति नगर मार्केट में फर्नीचर का काम करने वाले दुकानदारों को बेंच बनाने का काम भी सौंप दिया था.

अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम का ब्रांड एंबेसडर इन बच्चों से अच्छा कोई नहीं बन सकता. इसलिए हम इस स्कूल में गए. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरीके से देश के हर व्यक्ति मदद की और उनको गले लगाया. कांग्रेस पार्टी भविष्य में ऐसी संस्थाओं व स्कूलों की मदद करेगी. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि देश के हर वर्ग का विकास करना है.

इस दौरान दिल्ली प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि यह एक मार्मिक पल है. एक समय था जब मूकबधिर बच्चा जन्म लेता था तो कष्ट माना जाता था. परंतु कई विचारों ने इसके मायने ही बदल दिए.

ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली में पहली बार गतका कंपटीशन, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- गतका हमारी पुरानी विद्या; इसे बचाना जरूरी

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बनाए गए टेबल-कुर्सी को कांग्रेस ने एक स्कूल को भेंट किया. इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र सिंह लवली ने मंगलवार को कहा कि हमारे प्रिय नेता राहुल गांधी ने कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में कारीगरों के साथ बनाए गए बेंच सहित अन्य फर्नीचर के सामान को प्रमिलाबाई चौहान मूकबधिर स्कूल कड़कड़डूमा को प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की मौजूदगी में डोनेट कर दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में चलेंगी एप बेस्ड प्रीमियम बसें, केजरीवाल बोले- पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने कारीगरों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने फर्नीचर का काम भी किया. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. लेकिन इसी बीच राहुल गांधी ने कीर्ति नगर मार्केट में फर्नीचर का काम करने वाले दुकानदारों को बेंच बनाने का काम भी सौंप दिया था.

अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम का ब्रांड एंबेसडर इन बच्चों से अच्छा कोई नहीं बन सकता. इसलिए हम इस स्कूल में गए. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरीके से देश के हर व्यक्ति मदद की और उनको गले लगाया. कांग्रेस पार्टी भविष्य में ऐसी संस्थाओं व स्कूलों की मदद करेगी. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि देश के हर वर्ग का विकास करना है.

इस दौरान दिल्ली प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि यह एक मार्मिक पल है. एक समय था जब मूकबधिर बच्चा जन्म लेता था तो कष्ट माना जाता था. परंतु कई विचारों ने इसके मायने ही बदल दिए.

ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली में पहली बार गतका कंपटीशन, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- गतका हमारी पुरानी विद्या; इसे बचाना जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.