ETV Bharat / state

देश में हो गई किल्लत, विदेशों में भेज रहे कोरोना वैक्सीन : राघव चड्ढा - आम आदमी पार्टी वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन की किल्लत के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में कोरोना वैक्सीन के डोज खत्म हो रहे हैं और विदेशों में वैक्सीन एक्सपोर्ट की जा रही है.

raghav chadha
राघव चड्ढा
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:57 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन की किल्लत के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में कोरोना वैक्सीन के डोज खत्म हो रहे हैं और किसी राज्य में 1 दिन, 2 दिन या किसी के पास केवल 4 दिन का ही डोज लोगों को देने के लिए बचा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीनेशन की किल्लत के चलते कई राज्यों में वैक्सीनेशन सेंटर तक भी बंद हो गए हैं.

कोविड टीके की किल्लत पर आप नेता राघव चड्ढा ने की प्रेस वार्ता

राघव चड्ढा ने आंकड़े उजागर करते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश, बिहार, राजस्थान के पास केवल 2 दिन का स्टॉक ही बचा हुआ है. वहीं उत्तराखंड के पास 3 दिन और ओडिशा के पास 4 दिन. इसके अलावा छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हरियाणा में केवल 5 दिन का ही डोज बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि 5 दिन के बाद अधिकतर राज्यों में टीके लगना बंद हो जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ एमसीडी: कोरोना की चपेट में आए प्राथमिक विद्यालय के 7 शिक्षक

उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ देश में लोग लाइनों में लगकर वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां पर वैक्सीन खत्म हो रही है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार दूसरे देशों को वैक्सीन के डोज एक्सपोर्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 645 लाख वैक्सीन के डोज 84 देशों को अब तक एक्सपोर्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के अस्पतालों के हालात खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित

राघव चड्ढा ने कहा कि जो देश भारत में आतंकवाद एक्सपोर्ट करता है, उस देश को भारत सरकार वैक्सीन एक्सपोर्ट करने जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वादा किया है कि 45 मिलियन डोज पाकिस्तान को एक्सपोर्ट किए जाएंगे. इसको लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि वह केंद्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि सरकार के लिए भारत के लोग, उनका स्वास्थ्य जरूरी है या फिर पाकिस्तान की आबादी. राघव चड्ढा ने कहा कि मानवता के नाते दूसरों की मदद करनी चाहिए, लेकिन इस मौजूदा समय में सरकार के लिए सबसे बड़ा दायित्व अपने लोगों के लिए है. इसीलिए पहले अपने देश के 135 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगे उसके बाद दूसरे किसी देश को एक्सपोर्ट की जाए.

राघव चड्ढा ने कहा कि केवल पाकिस्तान को ही नहीं रूस को भी भारत 16 मिलियन डोज देगा, जो रूस से होते हुए पाकिस्तान जाएंगे, यानी कि पाकिस्तान की 25 से 30 फीसदी आबादी को भारत द्वारा दिए गए वैक्सीन के डोज लगा दिए जाएंगे. राघव चड्ढा ने कहा कि वैक्सीन को कॉमर्शियल एक्सपोर्ट करने के अलावा कई देशों को बिना किसी रकम के महज तोहफे के रूप में भी वैक्सीन दी गई है, जिसमें बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, ओमान, बारबाडोस आदि देश शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा कि कई देश ऐसी रणनीति बना रहे हैं और अपने पास वैक्सीन का स्टॉक इकट्ठा कर रहे हैं, जिससे कि अपनी आबादी को वह वैक्सीन लगा सकें. यूएसए और यूके जैसे बड़े देशों में इतना स्टॉप इकट्ठा किया जा रहा है कि वह अपनी आबादी को तीन बार टीका लगा सकते हैं. कनाडा 3.5 बार अपने लोगों को टीका लगा सकता है. वहीं दूसरी तरफ हमारा देश दूसरे देशों को खैरात में वैक्सीन बांट रहा है.

नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन की किल्लत के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में कोरोना वैक्सीन के डोज खत्म हो रहे हैं और किसी राज्य में 1 दिन, 2 दिन या किसी के पास केवल 4 दिन का ही डोज लोगों को देने के लिए बचा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीनेशन की किल्लत के चलते कई राज्यों में वैक्सीनेशन सेंटर तक भी बंद हो गए हैं.

कोविड टीके की किल्लत पर आप नेता राघव चड्ढा ने की प्रेस वार्ता

राघव चड्ढा ने आंकड़े उजागर करते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश, बिहार, राजस्थान के पास केवल 2 दिन का स्टॉक ही बचा हुआ है. वहीं उत्तराखंड के पास 3 दिन और ओडिशा के पास 4 दिन. इसके अलावा छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हरियाणा में केवल 5 दिन का ही डोज बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि 5 दिन के बाद अधिकतर राज्यों में टीके लगना बंद हो जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ एमसीडी: कोरोना की चपेट में आए प्राथमिक विद्यालय के 7 शिक्षक

उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ देश में लोग लाइनों में लगकर वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां पर वैक्सीन खत्म हो रही है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार दूसरे देशों को वैक्सीन के डोज एक्सपोर्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 645 लाख वैक्सीन के डोज 84 देशों को अब तक एक्सपोर्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के अस्पतालों के हालात खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित

राघव चड्ढा ने कहा कि जो देश भारत में आतंकवाद एक्सपोर्ट करता है, उस देश को भारत सरकार वैक्सीन एक्सपोर्ट करने जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वादा किया है कि 45 मिलियन डोज पाकिस्तान को एक्सपोर्ट किए जाएंगे. इसको लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि वह केंद्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि सरकार के लिए भारत के लोग, उनका स्वास्थ्य जरूरी है या फिर पाकिस्तान की आबादी. राघव चड्ढा ने कहा कि मानवता के नाते दूसरों की मदद करनी चाहिए, लेकिन इस मौजूदा समय में सरकार के लिए सबसे बड़ा दायित्व अपने लोगों के लिए है. इसीलिए पहले अपने देश के 135 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगे उसके बाद दूसरे किसी देश को एक्सपोर्ट की जाए.

राघव चड्ढा ने कहा कि केवल पाकिस्तान को ही नहीं रूस को भी भारत 16 मिलियन डोज देगा, जो रूस से होते हुए पाकिस्तान जाएंगे, यानी कि पाकिस्तान की 25 से 30 फीसदी आबादी को भारत द्वारा दिए गए वैक्सीन के डोज लगा दिए जाएंगे. राघव चड्ढा ने कहा कि वैक्सीन को कॉमर्शियल एक्सपोर्ट करने के अलावा कई देशों को बिना किसी रकम के महज तोहफे के रूप में भी वैक्सीन दी गई है, जिसमें बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, ओमान, बारबाडोस आदि देश शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा कि कई देश ऐसी रणनीति बना रहे हैं और अपने पास वैक्सीन का स्टॉक इकट्ठा कर रहे हैं, जिससे कि अपनी आबादी को वह वैक्सीन लगा सकें. यूएसए और यूके जैसे बड़े देशों में इतना स्टॉप इकट्ठा किया जा रहा है कि वह अपनी आबादी को तीन बार टीका लगा सकते हैं. कनाडा 3.5 बार अपने लोगों को टीका लगा सकता है. वहीं दूसरी तरफ हमारा देश दूसरे देशों को खैरात में वैक्सीन बांट रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.