नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर में पांच पिक टॉयलेट और 10 आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय बनाने की तैयारी चल रही है. प्रत्येक जोन में एक पिक टॉयलेट और दो सार्वजनिक टॉयलेट बनाये जाएंगे. जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम ने शौचालय के लिए जमीन चयन का कार्य शुरू कर दिया है. नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश तथा मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी को संयुक्त रूप से काम करने के निर्देश दिए हैं.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश के मुताबिक, "प्रत्येक जोन में पांच पिंक टायलेट और 10 सार्वजनिक टायलेट बनाए जाएंगे. निगम ने शौचालय के लिए जमीन चयन का कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें निर्माण विभाग द्वारा रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई है. नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार महिलाओं के पिंक टॉयलेट का कार्य पहले प्रारंभ किया जाएगा.
इसके लिए निर्माण विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार वसुंधरा जोन के अंतर्गत सन वैली स्कूल के पास सेक्टर-1 वैशाली, कविनगर जोन के अंतर्गत लाल कुआं छपरौला पुल के पास, सिटी जोन के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह पार्क मेरठ तिराहा के पास, विजयनगर जोन के अंतर्गत डीपीएस चौराहा वार्ड 51 के पास, मोहन नगर जोन के अंतर्गत मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे पिंक शौचालय बनाया जाएगा.
शहर में बनने वाले शौचालय में फाइव स्टार की सुविधा देने की प्लानिंग चल रही है. योजना है कि पिंक टॉयलेट मेंं सेनेटरी पैड और अन्य सुविधाएं भी दी जाएं. अन्य सार्वजनिक शौचालय जिसके लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. शौचालय में आवश्यक सभी प्रकार की सुविधा होगी दिव्यांग जनों और बुजुर्गों के लिए भी शौचालय को सुविधाजनक बनाया जाएगा. गाजियाबाद नगर निगम सीएसआर फंड से पिंक टॉयलेट और आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय को वातानुकूलित भी करने का प्रयास करेगा.
यह भी पढ़ें- प्रदूषण के कारण बढ़ रही सांस संबंधी बीमारियां, दुनिया में अस्थमा से होने वाली 43 प्रतिशत मौतें सिर्फ भारत में
Grap First Phase: दिल्ली एनसीआर में लागू हुआ ग्रैप का पहला चरण, इन बातों का रखें ध्यान