नई दिल्ली: द्वारका के डीडीयू कॉलेज में दिल्ली पुलिस के हिम्मत प्लस ऐप को प्रमोट करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे पुलिस ने लोगों को साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराते हुए, हिम्मत प्लस ऐप के महत्व और उसके फायदों के बारे में बताया.
इस कार्यक्रम में डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस, द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह, डीडीयू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एच सी जैन और एएनएलएचजीटी की प्रेसिडेंट सिसिली कोडियन भी शामिल हुई.
मुश्किल में फंसने पर ऐप करेगा मदद
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हिम्मत प्लस ऐप के बारे में बताया. पुलिस ने बताया कि किसी मुश्किल में फंसने पर इस ऐप की मदद से लोकेशन का वीडियो या ऑडियो सीधे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचता है.
जिसकी मदद से पुलिस तुरंत लोकेशन पर पहुंचती है. साथ ही इस ऐप की मदद से आप सिर्फ फोन को शेक करके और 4 बार पावर बटन दबाकर अपने करीबी को भी कॉल या एसएमएस कर सकते हैं.
द्वारका पुलिस द्वारका ऐप को प्रमोट करने के लिए पुलिस ने द्वारका की कई सोसाइटियों, पार्कों, मदिरों और चर्च में घूमकर लड़कियों और महिलाओं को इस ऐप के बारे बताया.