ETV Bharat / state

दिल्ली: सड़क हादसे का आरोपी 6 साल बाद अरेस्ट, अदालत से भगोड़ा था घोषित

डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक मंदिर मार्ग थाना में तैनात एक पुलिस टीम भगोड़ों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान मंदिर मार्ग एसएचओ विक्रमजीत सिंह की टीम को पता चला कि विपिन नामक बदमाश को अदालत ने लगभग 1 साल पहले भगोड़ा घोषित किया था. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसे बुराड़ी के अमृत विहार से पकड़ लिया.

offender arrested after one year
आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:01 AM IST

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में सड़क हादसे को अंजाम देकर फरार हुए ग्रामीण सेवा चालक को मंदिर मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वो बीते 6 साल से इस मामले में फरार चल रहा था. अदालत ने लगभग एक साल पहले इस मामले में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. मुखर्जी नगर पुलिस ने उसे अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार

भगोड़े अपराधी के भेजा जेल

डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक मंदिर मार्ग थाना में तैनात एक पुलिस टीम भगोड़ों को लेकर काम कर रही थी. इस टीम में मंदिर मार्ग एसएचओ विक्रमजीत सिंह की देखरेख में एसआई जयसिंह, एएसआई इंदर सिंह और ऋतुल कुमार उन बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रहे थे, जो अदालत से भगोड़ा घोषित किए जा चुके हैं. इस दौरान उन्हें पता चला कि विपिन नामक बदमाश को अदालत ने लगभग 1 साल पहले भगोड़ा घोषित किया था. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसे बुराड़ी के अमृत विहार से पकड़ लिया. उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.


6 साल पहले हुआ था हादसा

आरोपी विपिन ने पुलिस को बताया कि वो प्लंबर का काम करता था. इसके साथ ही वो ग्रामीण सेवा में भी पार्ट टाइम काम करता था. साल 2014 में उसने एक साइकिल सवार को ग्रामीण सेवा से टक्कर मार दी थी. घटना के बाद वो मौके से फरार हो गया था. इसे लेकर मुखर्जी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन फरार होने के चलते वो गिरफ्तार नहीं हो सका था.

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में सड़क हादसे को अंजाम देकर फरार हुए ग्रामीण सेवा चालक को मंदिर मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वो बीते 6 साल से इस मामले में फरार चल रहा था. अदालत ने लगभग एक साल पहले इस मामले में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. मुखर्जी नगर पुलिस ने उसे अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार

भगोड़े अपराधी के भेजा जेल

डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक मंदिर मार्ग थाना में तैनात एक पुलिस टीम भगोड़ों को लेकर काम कर रही थी. इस टीम में मंदिर मार्ग एसएचओ विक्रमजीत सिंह की देखरेख में एसआई जयसिंह, एएसआई इंदर सिंह और ऋतुल कुमार उन बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रहे थे, जो अदालत से भगोड़ा घोषित किए जा चुके हैं. इस दौरान उन्हें पता चला कि विपिन नामक बदमाश को अदालत ने लगभग 1 साल पहले भगोड़ा घोषित किया था. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसे बुराड़ी के अमृत विहार से पकड़ लिया. उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.


6 साल पहले हुआ था हादसा

आरोपी विपिन ने पुलिस को बताया कि वो प्लंबर का काम करता था. इसके साथ ही वो ग्रामीण सेवा में भी पार्ट टाइम काम करता था. साल 2014 में उसने एक साइकिल सवार को ग्रामीण सेवा से टक्कर मार दी थी. घटना के बाद वो मौके से फरार हो गया था. इसे लेकर मुखर्जी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन फरार होने के चलते वो गिरफ्तार नहीं हो सका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.