नई दिल्ली: जामिया में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चलाने की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री लोगों को गोली चलाने के लिए उकसाएंगे तो यह सब मुमकिन है.
-
जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ?
वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ? pic.twitter.com/jWywAqAW3G
">जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2020
वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ?
वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ? pic.twitter.com/jWywAqAW3Gजब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2020
वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ?
वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ? pic.twitter.com/jWywAqAW3G
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि वह बताएं कि वे किसके साथ खड़े हैं, हिंसा के या अहिंसा के?
ट्वीट कर बीजेपी पर हमला
प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट कर ये बातें कही हैं. गोली चलाने वाले शख्स की फोटो के साथ उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब बीजेपी के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे, तब यह सब होना मुमकिन है.' बता दें कि हाल ही के एक चुनावी रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'देश के गद्दारों को, गोली मारो' के नारे लगवाए थे.