नई दिल्ली: निजी स्कूलों के अमानवीय व्यवहार का एक ताज़ा मामला सामने आया है. निजी स्कूल पर 200 EWS बच्चों को स्कूल से बाहर निकालने का आरोप लगाया गया है. वहीं दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने दिल्ली सरकार से इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है.
फीस के चलते स्कूल से निकाला
दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि पंजाबी बाग स्थित एनसी जिंदल और हंसराज मॉडल स्कूल प्रशासन ने 8वीं पास करने वाले ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के सौ छात्रों को स्कूल से निकाल दिया है.
ये भी पढ़ें- सेंट स्टीफेंस कॉलेज के 13 छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित
राइट टू एजुकेशन एक्ट का दे रहे हवाला
वहीं अपराजिता ने बताया कि निजी स्कूल 8वीं पास करने वाले छात्रों के अभिभावकों पर लगातार फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं और इसके लिए वह राइट टू एजुकेशन एक्ट का हवाला दे रहे हैं.
उपराज्यपाल और शिक्षामंत्री से की कार्रवाई की मांग
इन तमाम तथ्यों का हवाला देते हुए उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया से इस मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.