नई दिल्ली: कोरोना काल में केजरीवाल सरकार की कथित लापरवाही को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है. बुधवार को इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश भाजपा ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कोरोना काल में दिल्ली के अस्पतालों में हुई ऑक्सीजन की किल्लत और इससे गई लोगों की जान के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया.
यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अलावा सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए और उन्हें दोषी बताया
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों में केंद्र सरकार के एक बड़े अधिकारी से दिल्ली सरकार को भेजे गए एक पत्र में यह बात कही गई कि पहले आईनॉक्स नाम की कंपनी से दिल्ली के कुल 45 अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही थी.
हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर आईनॉक्स कंपनी को सिर्फ 17 अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए कहा. बचे 28 अस्पतालों का इंतजाम भी दिल्ली सरकार को करना था लेकिन ऐसा नहीं किया. नतीजतन लोगों की मौत हुई.
लोगों की जान बचाई जा सकती थी
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बत्रा अस्पताल, गंगाराम अस्पताल और जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉक्टर खुद इस बात को कह चुके हैं कि अगर सही समय पर अस्पतालों को ऑक्सीजन मिल जाती तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों में अर्पित होटल और फिल्म स्थान में लगी आग के लिए उनके मालिक दोषी थे और उन्हें सजा दी गई. इस मामले में दिल्ली के मालिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोषी हैं.
मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हैं
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने यहां सरकार से सवाल किया कि आखिर क्यों केंद्र सरकार के कहने के बावजूद दिल्ली में 8 ऑक्सीजन प्लांट लगाने वादा अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के मंत्री अक्सर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हैं और इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हैं.
आज वह बताएं कि 8 ऑक्सीजन प्लांट के नहीं लगाने के लिए कौन दोषी है.
सरकार की लापरवाही थी
उधर मनोज तिवारी ने भो सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए और पूछा कि पहले केजरीवाल कहते थे कि ऑक्सीजन की कमी नहीं और फिर ऐसी कमी हुई कि लोग जान गंवाने लगे. ये असल में कमी नहीं सरकार की लापरवाही थी.
वक्त रहते दिल्ली वासियों की जान बचा सकती है
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने भी दिल्ली सरकार के प्रबंधन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मौजूदा समय में जब दिल्ली के मामले कम होने लगे हैं तब यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक खोली जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार चाहती तो वक्त रहते ऐसी सुविधाएं देकर दिल्ली वासियों की जान बचा सकती है.
उन्होंने सवाल किए कि मौजूदा समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री बताएं कि मौजूदा समय में उन्होंने कितने प्लांट लगा दिए हैं और भगवान न करे कि कल को कोई दूरी लहर आ जाए तो उनकी क्या तैयारी है.
अरविंद केजरीवाल से आरोपों का जवाब मांगा
भाजपा नेताओं ने यहां खराब व्यवस्था और बेकार प्रबंधन का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल से आरोपों का जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मालिक पूरी तरफ फेल हो चुके हैं और दिल्ली के दर्द के लिए जिम्मेदार हैं.
ये भी पढ़ेः अब तक दिल्ली में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...