नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 18 नवंबर को चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके अलावा इस समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे.
इस आधिकारिक घोषणा के साथ ही ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लग गई है. सबसे पहले ईटीवी भारत ने ही चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने की जानकारी दी थी. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए यह दीक्षांत समारोह पूरी तरीके से ऑनलाइन होगा, जिसमें 600 से अधिक छात्रों को पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया जाएगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी होंगे शामिल
चौथे दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे. वहीं जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि करीब चार दशक बाद वर्ष 2018 में दूसरा और वर्ष 2019 में तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. एक छात्र के जीवन में यह पल एक बार ही आता है.
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि कोरोना महामारी के बावजूद यह दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिससे छात्रों के साथ साथ उनके अभिभावक भी अपने बच्चे को मिले इस सम्मान को देखकर गर्व महसूस कर सकें.
उन्होंने बताया कि महामारी को देखते हुए यह समारोह पूरी तरह से ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान पीएचडी कर चुके छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.
600 से अधिक छात्र पीएचडी डिग्री से होंगें सम्मानित
जेएनयू कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि इस वर्ष 600 से अधिक पीएचडी डिग्री प्रदान की जाएगी जिसमें 11 स्कूल और तीन स्पेशल सेंटर के छात्र शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में नए स्कूल और सेंटर स्थापित किए गए हैं जैसे कि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, स्पेशल सेंटर ऑफ डिजास्टर स्टडीज, स्पेशल सेंटर फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज और स्पेशल सेंटर फॉर स्टडी ऑफ नॉर्थ ईस्ट इंडिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद आने वाले वर्षों में पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले छात्रों की संख्या में भी इजाफा होगा.