ETV Bharat / state

DU 99th Convocation: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- नए भारत के निर्माण के लिए देखें बड़े सपने

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 1:23 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर में शनिवार को बहुद्देशीय सभागार में 99वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए बड़े सपने देखने चाहिए. साथ ही सोच का दायरा और व्यापक होना चाहिए

delhi news
दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

नई दिल्ली: नए भारत के निर्माण के लिए बड़े सपने देखने चाहिए. यह बातें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के खेल परिसर में बहुद्देशीय सभागार में 99वां दीक्षांत समारोह के दौरान कहीं. छात्रों, शिक्षकों और डीयू के प्रोफेसरों को संबोधित करते हुआ राष्ट्रपति ने कहा कि यहां पदक और डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र अपनी शिक्षा के अनुसार अपने कैरियर का चुनाव कर रहे हैं. अगर आप सिर्फ अपने कैरियर तक ही फोकस करते हैं तो आप समाज और अपने साथ न्याय नहीं कर रहे हैं. आप की सोच का दायरा और व्यापक होना चाहिए. नए भारत नए विश्व के निर्माण के लिए बड़े सपने देखें, बेहतर इंसान बनना शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है. जीवन में बड़ा बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा होना इससे भी बड़ी बात है. इसी तरह विज्ञान के माध्यम से मंगल में जीवन की खोज करना अच्छी बात है, लेकिन अच्छी सोच के साथ जीवन में मंगल की खोज करना और अच्छी बात है.

अमृत काल में प्रवेश कर चुका है देश

राष्ट्रपति ने कहा कि आज उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. यह दीक्षांत समारोह छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए खुशी का अवसर है. दीक्षांत समारोह दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष के दौरान आयोजित किया गया है. इस समय देश आजादी का अमृत महोत्सव माना रहे हैं और हमारा देश अमृत कल में प्रवेश कर चुका है. क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह और उनके सहयोगी बटुकेश्वर को ब्रिटिश हुकूमत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक भवन के तहखाने में कैद कर रखा था. 1930 में सविनय अविज्ञा आंदोलन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के अनेकों छात्रों ने हिस्सा लिया और विद्रोह किया.इस दौरान वह जेल भी गए. दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस क्षेत्र को स्वाधीनता सेनानियों का आशीर्वाद प्राप्त है.

ये भी पढ़ें : Sarvodaya School Admission 2023: दिल्ली के सर्वोदय स्कूलों में दाखिले का शेड्यूल जारी, जानें कब से मिलेंगे फॉर्म

उन्होंने कहा कि भारत माता के उन सपूतों से प्रेरणा लेकर आप सबको नए भारत का निर्माण करना है. हमारा यहां वेद, उपनिसवेद, भगवान महावीर और बुद्ध की विचार आज भी जीवंत है. साथ ही सिलिकन वैली से सिडनी तक पूरे विश्व में कार्यक्षेत्र में भारत के लोगों ने सम्मानित स्थान बनाया है. भारत के लोगों की प्रतिभा विश्व स्तर पर सराही जाती है. हम सभी भाषाओं का स्वागत और आदर करना चाहिए और अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहे. जड़ों से ही संजीवनी मिलती है.

मैं अपने गांव में पहली लड़की जो स्कूल गई

राष्ट्रपति ने कहा कि मैं ओडिशा के अपने छोटे से गांव में स्कूल में पढ़ने वाली पहली लड़की थी. आप सब में भी आपके सहपाठियों में ऐसे छात्र होंगे जो उनके परिवार में उनसे पहले कोई स्कूल या कॉलेज नहीं गया होगा, ऐसे छात्र प्रतिभावान होते हैं. यह खुशी की बात है कि आज मुझसे पदक प्राप्त करने वाले 6 छात्रों में से 3 छात्र दिव्यांग है. ये उनके अदम साहस उत्साह और परिणाम का फल है. उन्होंने कहा कि डीयू के लिए यह गौरव की बात है कि सत्र 2022-23 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में पर प्रवेश पाने वाले छात्रों में 52 फीसदी दाखिला लड़कियों ने लिया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में एमसीडी का ट्रक पलटने से पति-पत्नी और बाप बेटे की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: नए भारत के निर्माण के लिए बड़े सपने देखने चाहिए. यह बातें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के खेल परिसर में बहुद्देशीय सभागार में 99वां दीक्षांत समारोह के दौरान कहीं. छात्रों, शिक्षकों और डीयू के प्रोफेसरों को संबोधित करते हुआ राष्ट्रपति ने कहा कि यहां पदक और डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र अपनी शिक्षा के अनुसार अपने कैरियर का चुनाव कर रहे हैं. अगर आप सिर्फ अपने कैरियर तक ही फोकस करते हैं तो आप समाज और अपने साथ न्याय नहीं कर रहे हैं. आप की सोच का दायरा और व्यापक होना चाहिए. नए भारत नए विश्व के निर्माण के लिए बड़े सपने देखें, बेहतर इंसान बनना शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है. जीवन में बड़ा बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा होना इससे भी बड़ी बात है. इसी तरह विज्ञान के माध्यम से मंगल में जीवन की खोज करना अच्छी बात है, लेकिन अच्छी सोच के साथ जीवन में मंगल की खोज करना और अच्छी बात है.

अमृत काल में प्रवेश कर चुका है देश

राष्ट्रपति ने कहा कि आज उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. यह दीक्षांत समारोह छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए खुशी का अवसर है. दीक्षांत समारोह दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष के दौरान आयोजित किया गया है. इस समय देश आजादी का अमृत महोत्सव माना रहे हैं और हमारा देश अमृत कल में प्रवेश कर चुका है. क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह और उनके सहयोगी बटुकेश्वर को ब्रिटिश हुकूमत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक भवन के तहखाने में कैद कर रखा था. 1930 में सविनय अविज्ञा आंदोलन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के अनेकों छात्रों ने हिस्सा लिया और विद्रोह किया.इस दौरान वह जेल भी गए. दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस क्षेत्र को स्वाधीनता सेनानियों का आशीर्वाद प्राप्त है.

ये भी पढ़ें : Sarvodaya School Admission 2023: दिल्ली के सर्वोदय स्कूलों में दाखिले का शेड्यूल जारी, जानें कब से मिलेंगे फॉर्म

उन्होंने कहा कि भारत माता के उन सपूतों से प्रेरणा लेकर आप सबको नए भारत का निर्माण करना है. हमारा यहां वेद, उपनिसवेद, भगवान महावीर और बुद्ध की विचार आज भी जीवंत है. साथ ही सिलिकन वैली से सिडनी तक पूरे विश्व में कार्यक्षेत्र में भारत के लोगों ने सम्मानित स्थान बनाया है. भारत के लोगों की प्रतिभा विश्व स्तर पर सराही जाती है. हम सभी भाषाओं का स्वागत और आदर करना चाहिए और अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहे. जड़ों से ही संजीवनी मिलती है.

मैं अपने गांव में पहली लड़की जो स्कूल गई

राष्ट्रपति ने कहा कि मैं ओडिशा के अपने छोटे से गांव में स्कूल में पढ़ने वाली पहली लड़की थी. आप सब में भी आपके सहपाठियों में ऐसे छात्र होंगे जो उनके परिवार में उनसे पहले कोई स्कूल या कॉलेज नहीं गया होगा, ऐसे छात्र प्रतिभावान होते हैं. यह खुशी की बात है कि आज मुझसे पदक प्राप्त करने वाले 6 छात्रों में से 3 छात्र दिव्यांग है. ये उनके अदम साहस उत्साह और परिणाम का फल है. उन्होंने कहा कि डीयू के लिए यह गौरव की बात है कि सत्र 2022-23 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में पर प्रवेश पाने वाले छात्रों में 52 फीसदी दाखिला लड़कियों ने लिया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में एमसीडी का ट्रक पलटने से पति-पत्नी और बाप बेटे की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.