ETV Bharat / state

मल्टीप्लेक्स से लेकर ट्रेड फेयर तक बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला - मल्टीप्लेक्स में भी दिखाया जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल

ICC World Cup Final 2023 :रविवार 19 नवंबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है .जिसको लेकर भारत के क्रिकेट प्रेमियों में खासा जोश देखा जा रहा है. वहीं मैच को सार्वजनिक स्थानों पर दिखाने के लिए भी बड़ी तैयारी की गई है .दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मल्टीप्लेक्स समेत प्रगति मैदान के एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है .जहां लोग फाइनल मैच का लुत्फ उठा पाएंगे.

सार्वजनिक स्थानों पर वर्ल्ड कप का मैच दिखाने की तैयारी
सार्वजनिक स्थानों पर वर्ल्ड कप का मैच दिखाने की तैयारी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 8:14 PM IST

सार्वजनिक स्थानों पर वर्ल्ड कप का मैच दिखाने की तैयारी

नई दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. भारत की लगातार जीत से क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए मैच को सार्वजनिक स्थानों पर दिखाने के लिए विभिन्न इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली एनसीआर के विभिन्न मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन पर भी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दिखाया जाएगा.

रविवार को भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला :

मैच देखने के लिए लोगों ने पहले से टिकट बुक कर रखी है. दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भी बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. जहां पर रविवार को भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दिखाया जाएगा. दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे ट्रेड फेयर में देश-विदेश से विभिन्न सामानों को लेकर व्यापारी पहुंचे हुए हैं.हजारों की संख्या में रोजाना लोग ट्रेड फेयर में खरीदारी करने के लिए भी पहुंच रहे हैं.

प्रगति मैदान में बड़ी स्क्रीन लगाई गई :प्रगति मैदान के बड़ा एरिया में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है जहां पर रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दिखाया जाएगा जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इससे पहले भी यहां पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच का भी लाइव प्रसारण यहां पर दिखाया गया था. बड़ी संख्या में लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया था. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के विभिन्न बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर भी बड़ी स्क्रीन लगाकर वर्ल्ड कप का फाइनल दिखाने की तैयारी की गई है.

मल्टीप्लेक्स में भी दिखाया जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल : दिल्ली एनसीआर के विभिन्न मल्टीप्लेक्स में भी आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर से प्रसारित किया जाएगा. विभिन्न वेबसाइट पर वर्ल्ड कप के प्रसारण के लिए टिकट बुक करने के ऑप्शन भी दिए गए हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली स्थित महागुन मॉल में पीवीआर सिनेमा के जनरल मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर से वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दिखाया जाएगा. टिकट की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी गई थी. 700 रुपये की टिकट है.

सार्वजनिक स्थानों पर वर्ल्ड कप का मैच दिखाने की तैयारी

नई दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. भारत की लगातार जीत से क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए मैच को सार्वजनिक स्थानों पर दिखाने के लिए विभिन्न इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली एनसीआर के विभिन्न मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन पर भी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दिखाया जाएगा.

रविवार को भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला :

मैच देखने के लिए लोगों ने पहले से टिकट बुक कर रखी है. दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भी बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. जहां पर रविवार को भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दिखाया जाएगा. दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे ट्रेड फेयर में देश-विदेश से विभिन्न सामानों को लेकर व्यापारी पहुंचे हुए हैं.हजारों की संख्या में रोजाना लोग ट्रेड फेयर में खरीदारी करने के लिए भी पहुंच रहे हैं.

प्रगति मैदान में बड़ी स्क्रीन लगाई गई :प्रगति मैदान के बड़ा एरिया में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है जहां पर रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दिखाया जाएगा जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इससे पहले भी यहां पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच का भी लाइव प्रसारण यहां पर दिखाया गया था. बड़ी संख्या में लोगों ने मैच का लुत्फ उठाया था. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के विभिन्न बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर भी बड़ी स्क्रीन लगाकर वर्ल्ड कप का फाइनल दिखाने की तैयारी की गई है.

मल्टीप्लेक्स में भी दिखाया जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल : दिल्ली एनसीआर के विभिन्न मल्टीप्लेक्स में भी आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर से प्रसारित किया जाएगा. विभिन्न वेबसाइट पर वर्ल्ड कप के प्रसारण के लिए टिकट बुक करने के ऑप्शन भी दिए गए हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली स्थित महागुन मॉल में पीवीआर सिनेमा के जनरल मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर से वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दिखाया जाएगा. टिकट की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी गई थी. 700 रुपये की टिकट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.