नई दिल्ली: वैक्सीनेशन के अगले चरण में 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन दी जानी है. देश भर में इसे लेकर तैयारियां हो रही हैं. दिल्ली सरकार अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी है. हालांकि, दिल्ली को अब तक इसके लिए वैक्सीन नहीं मिल सकी है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीन के अलावा बाकी सभी तैयारियां की जा चुकी हैं.
बढ़ाई जा रही सेंटर्स की संख्या
अगले चरण के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. हालांकि, पहले से जो सेंटर चल रहे हैं, वहां पर भी 1 मई से वैक्सीन दी जाएगी. ऐसा ही एक सेंटर है, दिल्ली के बाबर रोड स्थित डिस्पेंसरी में. यहां अभी सरकार के नियम के अनुसार 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है, यहां वॉकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में वैक्सीनेशन की तैयारियों पर उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
जरूरी होगा पहले से रजिस्ट्रेशन
यानी बिना पहले से रजिस्ट्रेशन कराए भी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग यहां वैक्सीन लेने के लिए आ सकते हैं और यहां रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन ले सकते हैं. इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट के हिसाब से भी वैक्सीन के लिए आया जा सकता है. हालांकि, युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए अभी तक यह सुविधा शुरू नहीं हुई है, उन्हें रजिस्ट्रेशन कराकर ही जाना होगा.
'युवाओं के मन में हैं कई सवाल'
यहां की वैक्सीनेटर शबनम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अब भी बड़ी संख्या में युवा पूछने के लिए आ रहे हैं कि 1 मई से यहां वैक्सीन लगेगी या नहीं. लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी हैं और उन सवालों का हम जवाब दे रहे हैं. यहां के वैक्सीनेटिंग ऑफिसर रोहित राणा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि किस तरह कोविन पोर्टल पर युवा खुद को रजिस्टर करा सकेंगे.
बीते 24 घंटे में 51 लाख को लगा टीका
बता दें कि दिल्ली में अब तक 31 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 51,718 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इनमें से 32,272 को पहला डोज और 19,446 को दूसरा डोज दिया गया है. कुल मिलाकर अब तक 31,01,562 लोगों को दिल्ली में वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें से 24,82,778 को पहला डोज और 6,18,784 को दूसरा डोज दिया गया है.