मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावनाएं बन रही है. इसका कारण एक पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है जो जम्मू कश्मीर पर बन रहा है. इस विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद भी लगाई जा रही है.
चक्रवाती हवाओं का असर
स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और साथ लगे राजस्थान पर बना हुआ है. एक्ट्रेस रेखा सिस्टम से उत्तरी राजस्थान तक जा रही है. तीनों सिस्टम उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना प्रबल बना रहे हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, 21-22 फरवरी को ओलावृष्टि की उम्मीद की जा रही है.
तापमान में गिरावट आ सकती है
उधर दिल्ली के मौसम में इन दिनों अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री तक पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान यहां 11 और 12 डिग्री के आसपास बना हुआ है. अभी के समय में सर्दी से लोगों को राहत है लेकिन बारिश के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.