ETV Bharat / state

बारिश के बावजूद दिल्ली-NCR में कम नहीं हुआ प्रदूषण का स्तर - दिल्ली का मौसम

बारिश के बावजूद प्रदूषण के स्तर में गिरावट ना होने के सवाल पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले प्रदूषण के स्तर में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिल रही है.

delhi weather
दिल्ली का मौसम
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के बावजूद दिल्ली के प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा. बुधवार देर शाम दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 253 दर्ज किया गया, जो गंभीर की श्रेणी में आता है.

दिल्ली-NCR में कम नहीं हुआ प्रदूषण का स्तर

हवा की गति सामान्य होना बना मुख्य वजह
बारिश के बावजूद प्रदूषण के स्तर में गिरावट ना होने के सवाल पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले प्रदूषण के स्तर में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन हमें जैसा अनुमान था उस हिसाब से प्रदूषण का स्तर नहीं गिर रहा.

इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि बारिश के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति सामान्य है, जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर रहे हैं. प्रदूषण के कुछ कण बारिश के साथ जमीन पर बैठने लगे हैं. लेकिन हवा की गति कम होने के कारण दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही.

क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े (PM 2.5)

  • आनंद विहार- 314
  • बवाना- 271
  • मथुरा रोड- 288
  • डीटीयू- 268
  • द्वारका सेक्टर 8- 303
  • आईटीओ- 277
  • जहांगीरपुरी- 284
  • मंदिर मार्ग- 274
  • मुंडका- 284
  • नेहरू नगर- 328
  • ओखला- 309
  • पदपड़गंज- 271
  • रोहिणी- 298
  • सोनिया विहार- 287
  • विवेक विहार- 314
  • वजीरपुर- 344

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के बावजूद दिल्ली के प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा. बुधवार देर शाम दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 253 दर्ज किया गया, जो गंभीर की श्रेणी में आता है.

दिल्ली-NCR में कम नहीं हुआ प्रदूषण का स्तर

हवा की गति सामान्य होना बना मुख्य वजह
बारिश के बावजूद प्रदूषण के स्तर में गिरावट ना होने के सवाल पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले प्रदूषण के स्तर में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन हमें जैसा अनुमान था उस हिसाब से प्रदूषण का स्तर नहीं गिर रहा.

इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि बारिश के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति सामान्य है, जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर रहे हैं. प्रदूषण के कुछ कण बारिश के साथ जमीन पर बैठने लगे हैं. लेकिन हवा की गति कम होने के कारण दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही.

क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े (PM 2.5)

  • आनंद विहार- 314
  • बवाना- 271
  • मथुरा रोड- 288
  • डीटीयू- 268
  • द्वारका सेक्टर 8- 303
  • आईटीओ- 277
  • जहांगीरपुरी- 284
  • मंदिर मार्ग- 274
  • मुंडका- 284
  • नेहरू नगर- 328
  • ओखला- 309
  • पदपड़गंज- 271
  • रोहिणी- 298
  • सोनिया विहार- 287
  • विवेक विहार- 314
  • वजीरपुर- 344
Intro:नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में हो रही बारिश के बावजूद दिल्ली के प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा. बुधवार देर शाम दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 253 दर्ज किया गया जो गंभीर की श्रेणी में आता है.


Body:हवा की गति सामान्य होना बना मुख्य वजह :
बारिश के बावजूद प्रदूषण के स्तर में गिरावट ना होने के सवाल पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले प्रदूषण के स्तर में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन हमें जैसा अनुमान था उस हिसाब से प्रदूषण का स्तर नहीं गिर रहा. इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि बारिश के बावजूद दिल्ली एनसीआर में हवा की गति सामान्य है जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर रहे हैं. प्रदूषण के कुछ कण बारिश के साथ जमीन पर बैठने लगे हैं. लेकिन हवा की गति कम होने के कारण दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही.


Conclusion:क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े (PM 2.5)

आनंद विहार 314
बवाना 271
मथुरा रोड 288
डीटीयू 268
द्वारका सेक्टर 8 303
आईटीओ 277
जहांगीरपुरी 284
मंदिर मार्ग 274
मुंडका 284
नेहरू नगर 328
ओखला 309
पदपड़गंज 271
रोहिणी 298
सोनिया विहार 287
विवेक विहार 314
वजीरपुर 344
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.