नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. इन दिनों दिल्ली में हवा की गति सामान्य है. जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं.
साथ ही दिल्ली के कई इलाके में निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गए हैं. वहां से निकलने वाले धूल के कण प्रदूषण की मात्रा में इजाफा कर रहे हैं.
अलाव जलाने से बढ़ा प्रदूषण
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली में कई जगह अलाव जलने शुरू हो गए हैं. यहां से निकलने वाले धुएं से भी प्रदूषण की मात्रा में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े:
- आनंद विहार 423
- अशोक विहार 390
- बवाना 366
- मथुरा रोड 361
- डीटीयू 382
- द्वारका सेक्टर 8 413
- दिलशाद गार्डन 393
- आईटीओ 365
- जहांगीरपुरी 414
- लोधी रोड 336
- मंदिर मार्ग 371
- मुंडका 401
- नेहरू नगर 426
- ओखला 421