ETV Bharat / state

दिल्ली: खराब हुई राजधानी की आबोहवा, 324 दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स - दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी

दिल्ली की हवा लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. डीटीयू का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा खराब दर्ज किया है. डीटीयू का AQI 355 रहा. जो खराब की श्रेणी में आता है.

pillution level increases in capital today Air Quality Index recorded 324
दिल्ली का प्रदूषण स्तर
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गति थमने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 324 दर्ज किया गया, जो खराब की श्रेणी में आता है.

pillution level increases in capital today Air Quality Index recorded 324
दिल्ली का प्रदूषण स्तर
हवा की गति से पड़ा फर्क

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से कम है. जिस कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही कुछ दिनों पहले हुई बारिश के कारण भी प्रदूषण कि स्तर में कमी देखने को मिल रही थी. लेकिन अब दोबारा से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.अधिकारियों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण की स्थिति में बढ़ोतरी बनी रहेगी. क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से कम रहेगी.

  • क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति
स्थानAQI
अलीपुर 313
शादीपुर 290
आईटीओ 329
डीटीयू 355
मंदिर मार्ग 327
पंजाबी पाठ 310
लोधी रोड 277
नॉर्थ केंपस 313
मथुरा रोड 299
एयरपोर्ट 284
पूसा 292
मुंडका 353
चांदनी चौक 302

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गति थमने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 324 दर्ज किया गया, जो खराब की श्रेणी में आता है.

pillution level increases in capital today Air Quality Index recorded 324
दिल्ली का प्रदूषण स्तर
हवा की गति से पड़ा फर्क

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से कम है. जिस कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही कुछ दिनों पहले हुई बारिश के कारण भी प्रदूषण कि स्तर में कमी देखने को मिल रही थी. लेकिन अब दोबारा से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.अधिकारियों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण की स्थिति में बढ़ोतरी बनी रहेगी. क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से कम रहेगी.

  • क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति
स्थानAQI
अलीपुर 313
शादीपुर 290
आईटीओ 329
डीटीयू 355
मंदिर मार्ग 327
पंजाबी पाठ 310
लोधी रोड 277
नॉर्थ केंपस 313
मथुरा रोड 299
एयरपोर्ट 284
पूसा 292
मुंडका 353
चांदनी चौक 302
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.