ETV Bharat / state

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में फिर से बढ़ा प्रदूषण का स्तर - delhi pollution increased

दिल्ली एनसीआर में हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 1:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से एयर इंडेक्स लगातार खराब की श्रेणी में बना हुआ है. आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एयर इंडेक्स पीएम 2.5, 370 दर्ज किया गया तो वही पीएम 10, 342.

Pollution level increased again in Delhi NCR
दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर

इसलिए खत्म नहीं हो रहा प्रदूषण

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अनुमान से कम चल रही हवा की रफ्तार से राजधानी में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. मंगलवार को इसके और बढ़ने की उम्मीद है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि रविवार को दिल्ली में हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा रही. जबकि पहले इसके 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद जताई जा रही थी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

  • आनंद विहार 370
  • अशोक विहार 355
  • बवाना 374
  • आईटीओ 338
  • लोधी रोड 295
  • मुंडका 366
  • मंदिर मार्ग 316
  • नेहरू नगर 359
  • पूसा 322
  • आरके पुरम 302
  • सोनिया विहार 328
  • विवेक विहार 358
  • वजीरपुर 369
  • बुरारी क्रॉसिंग 324
  • द्वारका सेक्टर 8 351

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से एयर इंडेक्स लगातार खराब की श्रेणी में बना हुआ है. आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एयर इंडेक्स पीएम 2.5, 370 दर्ज किया गया तो वही पीएम 10, 342.

Pollution level increased again in Delhi NCR
दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर

इसलिए खत्म नहीं हो रहा प्रदूषण

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अनुमान से कम चल रही हवा की रफ्तार से राजधानी में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. मंगलवार को इसके और बढ़ने की उम्मीद है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि रविवार को दिल्ली में हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा रही. जबकि पहले इसके 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद जताई जा रही थी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

  • आनंद विहार 370
  • अशोक विहार 355
  • बवाना 374
  • आईटीओ 338
  • लोधी रोड 295
  • मुंडका 366
  • मंदिर मार्ग 316
  • नेहरू नगर 359
  • पूसा 322
  • आरके पुरम 302
  • सोनिया विहार 328
  • विवेक विहार 358
  • वजीरपुर 369
  • बुरारी क्रॉसिंग 324
  • द्वारका सेक्टर 8 351
Intro:नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से एयर इंडेक्स लगातार खराब की श्रेणी में बना हुआ है. आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एयर इंडेक्स पीएम 2.5 370 दर्ज किया गया तो वही पीएम 10 342.


Body:दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अनुमान से कम चल रही हवा की रफ्तार से राजधानी में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. मंगलवार को इसके और बढ़ने की उम्मीद है. वैज्ञानिकों ने बताया कि रविवार को दिल्ली में हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा रही. जबकि पहले इसके 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद जताई जा रही थी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति :

आनंद विहार 370
अशोक विहार 355
बवाना 374
आईटीओ 338
लोधी रोड 295
मुंडका 366
मंदिर मार्ग 316
नेहरू नगर 359
पूसा 322
आरके पुरम 302
सोनिया विहार 328
विवेक विहार 358
वजीरपुर 369
बुरारी क्रॉसिंग 324
द्वारका सेक्टर 8 351





Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.