ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी में झगड़े में रिंकू की हत्या, धार्मिक एंगल से पुलिस का इनकार

आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी में जन्मदिन पार्टी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक 25 साल का युवक रिंकू है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने फिलहाल धार्मिक एंगल का इस मामले में न होने की बात कही है.

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 4:11 PM IST

youth killed during birthday party in mangolpuri
रिंकू की हत्या मामले में धार्मिक एंगल से पुलिस का इनकार.

नई दिल्ली: मंगोलपुरी में हुई रिंकू की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने धार्मिक कोण से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि जन्मदिन पार्टी के दौरान इनके बीच झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े को लेकर रिंकू के घर के बाहर दोबारा झगड़ा हुआ, जिसमें चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है.

रिंकू की हत्या मामले में धार्मिक एंगल से पुलिस का इनकार.

पुलिस कर रही छानबीन

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, 10 फरवरी की रात मंगोलपुरी में एक शख्स की जन्मदिन पार्टी के दौरान रिंकू का झगड़ा कुछ लड़कों से हुआ था. झगड़े के कुछ देर बाद वह लड़के उसके घर पहुंचे. यहां पर उनके बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ और इस झगड़े के दौरान चाकू लगने से रिंकू घायल हो गया था. उसे उपचार के दौरान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस छानबीन कर रही है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में पुलिस बल को भी तैनात रखा गया है.

ये भी पढ़ें:-मंगोलपुरी: आपसी झगड़े में BJP कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल धार्मिक एंगल नहीं आया सामने
डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के अनुसार, अभी तक की जांच में केवल जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए झगड़े के चलते इस हत्या को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल इस मामले में धार्मिक एंगल सामने नहीं आया है. परिवार के सदस्य जिस तरीके से इसे लेकर आरोप लगा रहे हैं. उसे लेकर छानबीन की जाएगी. आगे जिस प्रकार के तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली: मंगोलपुरी में हुई रिंकू की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने धार्मिक कोण से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि जन्मदिन पार्टी के दौरान इनके बीच झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े को लेकर रिंकू के घर के बाहर दोबारा झगड़ा हुआ, जिसमें चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है.

रिंकू की हत्या मामले में धार्मिक एंगल से पुलिस का इनकार.

पुलिस कर रही छानबीन

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल के अनुसार, 10 फरवरी की रात मंगोलपुरी में एक शख्स की जन्मदिन पार्टी के दौरान रिंकू का झगड़ा कुछ लड़कों से हुआ था. झगड़े के कुछ देर बाद वह लड़के उसके घर पहुंचे. यहां पर उनके बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ और इस झगड़े के दौरान चाकू लगने से रिंकू घायल हो गया था. उसे उपचार के दौरान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस छानबीन कर रही है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में पुलिस बल को भी तैनात रखा गया है.

ये भी पढ़ें:-मंगोलपुरी: आपसी झगड़े में BJP कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल धार्मिक एंगल नहीं आया सामने
डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के अनुसार, अभी तक की जांच में केवल जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए झगड़े के चलते इस हत्या को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल इस मामले में धार्मिक एंगल सामने नहीं आया है. परिवार के सदस्य जिस तरीके से इसे लेकर आरोप लगा रहे हैं. उसे लेकर छानबीन की जाएगी. आगे जिस प्रकार के तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 12, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.