नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से ट्रांसपोर्ट सुविधा पूरी तरह से बंद है. इसके कारण मरीजों को भी अस्पताल जाने में असुविधा हो रही है. ऐसे समय में गंभीर मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने का काम पीसीआर कर रही है. बीते 24 घंटे में 41 गर्भवती महिलाओं को पीसीआर में तैनात जवानों ने अस्पताल पहुंचाया है.
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार पीसीआर की तरफ से बीते 24 घंटों में 41 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया है. यह मामले दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, बाहरी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, शाहदरा, पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, द्वारका, उत्तर पूर्वी दिल्ली और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के हैं.
देर रात से सुबह तक भी मिली कॉल
पुलिस को गर्भवती महिलाओं के परिवार से जो कॉल मिली, इनमें से 7 कॉल ऐसी थी जो रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच मिली. इनमें से कई कॉल ऐसी जगह से आई थी जिनके घर से अस्पताल 15 किमी से ज्यादा दूरी पर था. लेकिन सभी जगह पर पहुंचकर पीसीआर ने तुरंत उनकी मदद की.