ETV Bharat / state

संसद भवन के सामने कैमरामैन के साथ मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया - Police detained man for assaulting cameraman

संसद भवन के सामने कैमरामैन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

कैमरामैन के साथ मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया
कैमरामैन के साथ मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 5:03 PM IST

कैमरामैन के साथ मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली: संसद भवन के सामने मीडिया स्टैंड के पास दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. यह व्यक्ति मीडिया के लोगों को धमकाते हुए उन्हें मारने की बात कह रहा है. फिलहाल पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल कर रही है. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 33 सेकंड के वीडियो में यह व्यक्ति मीडियाकर्मियों को मारने की धमकी दे रहा है. पुलिसकर्मियों के मुताबिक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पुलिस उसके बारे में और जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल की वार्डर का मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, केस दर्ज

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह लगभग 11:50 बजे मनोज कुमार नाम के शख्स ने एक निजी समाचार चैनल के कैमरामैन के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. आरोपी की उम्र 31 वर्ष है और वह गांव दौलताबाद सेक्टर 16 फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है.


पुलिस के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह खुद को कल्कि अवतार बता रहा है. पुलिस को उसने बताया कि उसने अपना यूट्यूब वीडियो एक निजी चैनल को इस अनुरोध के साथ भेजा था कि उसे राष्ट्रीय मीडिया पर चलाए जाए ताकि लोगों को उनके बारे में पता चल सके. लेकिन चैनल पर अपना वीडियो प्रसारित नहीं किए जाने से वह नाराज था. पुलिस ने घायल कैमरा मैन राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा है. मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Crime: दबंगों ने गाड़ी टच होने पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से की मारपीट, दो घायल



कैमरामैन के साथ मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली: संसद भवन के सामने मीडिया स्टैंड के पास दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. यह व्यक्ति मीडिया के लोगों को धमकाते हुए उन्हें मारने की बात कह रहा है. फिलहाल पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल कर रही है. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 33 सेकंड के वीडियो में यह व्यक्ति मीडियाकर्मियों को मारने की धमकी दे रहा है. पुलिसकर्मियों के मुताबिक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पुलिस उसके बारे में और जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल की वार्डर का मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, केस दर्ज

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह लगभग 11:50 बजे मनोज कुमार नाम के शख्स ने एक निजी समाचार चैनल के कैमरामैन के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया. आरोपी की उम्र 31 वर्ष है और वह गांव दौलताबाद सेक्टर 16 फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है.


पुलिस के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह खुद को कल्कि अवतार बता रहा है. पुलिस को उसने बताया कि उसने अपना यूट्यूब वीडियो एक निजी चैनल को इस अनुरोध के साथ भेजा था कि उसे राष्ट्रीय मीडिया पर चलाए जाए ताकि लोगों को उनके बारे में पता चल सके. लेकिन चैनल पर अपना वीडियो प्रसारित नहीं किए जाने से वह नाराज था. पुलिस ने घायल कैमरा मैन राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा है. मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Crime: दबंगों ने गाड़ी टच होने पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से की मारपीट, दो घायल



For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.