ETV Bharat / state

पहलवान सुशील कुमार से पूछताछ में जुटी स्पेशल सेल

ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने मुंडका से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उसे साकेत में स्पेशल सेल के ऑफिस में रखा गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

sushil-kumar-arresting-press-conference
पहलवान सुशील कुमार से पूछताछ में जुटी स्पेशल सेल
author img

By

Published : May 23, 2021, 12:45 PM IST

नई दिल्ली: लंबी लुकाछुपी के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर हत्याकांड के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को मुंडका से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे साकेत में स्पेशल सेल के ऑफिस में रखा गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके बाद आरोपी सुशील कुमार और उसके दोस्त को वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में पेश किया जाएगा. हमारे संवाददाता ने स्पेशल सेल के ऑफिस के बाहर से मामले की जानकारी दी...

पहलवान सुशील कुमार से पूछताछ में जुटी स्पेशल सेल

जानकारी के अनुसार छत्रसाल स्टेडियम में नए पहलवानों को तैयार करने की जिम्मेदारी सुशील के पास थी. वह देश के लिए पदक विजेता पहलवान तैयार कर रहा था. ऐसा ही एक पहलवान था सोनीपत का रहने वाला सागर. उसके पिता दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं. सागर जूनियर नेशनल चैंपियन बन चुका था और तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनने के लिए तैयारी कर रहा था. सुशील पहलवान उसकी मेहनत से काफी प्रभावित था. इसलिए उसने सागर को मॉडल टाउन स्थित अपना फ्लैट रहने के लिए दिया था. इससे सागर पास में रहकर ही प्रैक्टिस करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम चला जाता था.


ये भी पढ़ें:सागर मर्डर केस में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, साथी भी पकड़ा गया



फ्लैट खाली करने के विवाद में हुई हत्या

कुछ दिन पहले सागर से सुशील पहलवान का विवाद हो गया. इस पर सुशील ने सागर को तुरंत अपना फ्लैट खाली करने के लिए कहा. सागर ने तुरंत फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. बीते 4 मई को इस मामले को सुलझाने के लिए सागर एवं उसके दो साथियों को छत्रसाल स्टेडियम पर जबरन लाया गया, जहां सुशील कुछ अन्य पहलवानों के साथ मौजूद था. उनके पास दोनाली बंदूक भी थी.

आरोप है कि यहां पर सुशील एवं उसके साथियों ने सागर, अमित और सोनू को जमकर पीटा. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां से घायलों को छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए. लेकिन एक आरोपी प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद सागर ने दम तोड़ दिया.

नई दिल्ली: लंबी लुकाछुपी के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर हत्याकांड के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को मुंडका से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे साकेत में स्पेशल सेल के ऑफिस में रखा गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके बाद आरोपी सुशील कुमार और उसके दोस्त को वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में पेश किया जाएगा. हमारे संवाददाता ने स्पेशल सेल के ऑफिस के बाहर से मामले की जानकारी दी...

पहलवान सुशील कुमार से पूछताछ में जुटी स्पेशल सेल

जानकारी के अनुसार छत्रसाल स्टेडियम में नए पहलवानों को तैयार करने की जिम्मेदारी सुशील के पास थी. वह देश के लिए पदक विजेता पहलवान तैयार कर रहा था. ऐसा ही एक पहलवान था सोनीपत का रहने वाला सागर. उसके पिता दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं. सागर जूनियर नेशनल चैंपियन बन चुका था और तेजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनने के लिए तैयारी कर रहा था. सुशील पहलवान उसकी मेहनत से काफी प्रभावित था. इसलिए उसने सागर को मॉडल टाउन स्थित अपना फ्लैट रहने के लिए दिया था. इससे सागर पास में रहकर ही प्रैक्टिस करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम चला जाता था.


ये भी पढ़ें:सागर मर्डर केस में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, साथी भी पकड़ा गया



फ्लैट खाली करने के विवाद में हुई हत्या

कुछ दिन पहले सागर से सुशील पहलवान का विवाद हो गया. इस पर सुशील ने सागर को तुरंत अपना फ्लैट खाली करने के लिए कहा. सागर ने तुरंत फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. बीते 4 मई को इस मामले को सुलझाने के लिए सागर एवं उसके दो साथियों को छत्रसाल स्टेडियम पर जबरन लाया गया, जहां सुशील कुछ अन्य पहलवानों के साथ मौजूद था. उनके पास दोनाली बंदूक भी थी.

आरोप है कि यहां पर सुशील एवं उसके साथियों ने सागर, अमित और सोनू को जमकर पीटा. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां से घायलों को छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए. लेकिन एक आरोपी प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद सागर ने दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.