नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जैतपुर थाना इलाके में पिछले साल सितंबर महीने में हुई एक हेड कांस्टेबल की हत्या को पुलिस ने सुलझा लिया है. वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या था मामला
दरअसल बीते साल सितंबर महीने में हेड कांस्टेबल राम अवतार अंबेडकर नगर थाने में तैनात थे. वह अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने घर जैतपुर पहुंचे और फिर अपने घरेलू कार्य की वजह से बाहर निकले थे. उसी दौरान किसी से उनकी कहासुनी हुई और फिर किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले में पुलिस की कई टीमें बनाई गई थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई.
पुलिस ने दो लोगों को किया अरेस्ट
इस पूरे मामले में पुलिस ने SIT बना रखी थी. उसी SIT ने हेड कांस्टेबल हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इस पूरे मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.