नई दिल्ली: उत्तर जिले की साइबर थाना पुलिस टीम ने लोगों के साथ वर्क फ्रॉम होम और लाइक्स करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का भाई भारतीय सेवा में मेजर है. आरोपी ने पीड़ित से घर में काम कराने के नाम पर वीडियो लाइक्स कराए और उससे करीब 4.25 लाख रुपए की ठगी कर ली । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के बैंक खाते में करीब 2 लाख रुपये भी सीज कर लिए हैं.
शिकायत के बाद शुरू की जांच: उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि सदर बाजार निवासी दीपक कुमार ने 29 सितंबर को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है. घर में काम करने का झांसा देकर उनसे वीडियो लाइक कराए गए. पहले उनके बैंक खाते में आरोपी द्वारा रकम जमा की गई और फिर दूसरे शुल्क के नाम पर उनसे रकम वापस ले ली गई. आरोपी ने पीड़ित शख्स से 4.25 लाख रुपए की ठगी की है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर साइबर थाना एसएचओ पवन तोमर की देखरेख में टीम का गठन किया और पीड़ित के बैंक खाते की जांच शुरू कर दी.
मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तरी जिला साइबर थाना पुलिस ने उत्तम नगर से चंचल नाम के एक शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. आरोपी चंचल ने बताया कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती थी, तब उसे रुपए की सख्त जरूरत थी और वह वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ध्रुव मोर नाम के शख्स से रुपए मांग रहा था. आरोपी ने बताया कि उसकी हालत जानकर आरोपी ने बैंक खाता देने के नाम पर उसे हर महीने 25000 रुपये देने का वादा किया. जिसके बाद चंचल ने पत्नी के नाम पर नया बैंक अकाउंट खुलवाया और ध्रुव द्वारा भेजे गए शख्स संदीप दलाल को बैंक अकाउंट से संबंधित सभी दस्तावेज सौंप दिए.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर 3.20 करोड़ की डकैती, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
डेनमार्क जाना चाहता था आरोपी: चंचल से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपी संदीप दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चंचल को कानूनी कार्रवाई के बाद जमानत दे दी गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ध्रुव के पिता हरियाणा सरकार के रिटायर्ड अधिकारी हैं. आरोपी का एक भाई भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत है और दूसरा डेनमार्क में इंजीनियर है. आरोपी भी डेनमार्क की तैयारी कर रहा था. फिलहाल पुलिस तमाम सबूतों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.