नई दिल्ली: 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में हुए विवाद के बाद से पुलिस और वकील आमने-सामने हैं. इसकी वजह से जिला अदालतें नहीं चल पा रही हैं और मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे तनावपूर्ण हालात में बुधवार को हाईकोर्ट की तरफ से दोनों पक्षों को बैठकर मामला सुलझाने के लिए कहा गया था. इसे ध्यान में रखते हुए गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित दिल्ली पुलिस गजेटेड ऑफिसर मैस में अलग-अलग जिला बार एसोसिएशन एवं दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच एक बैठक चल रही है.
जानकारी के मुताबिक हाई कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस और अलग-अलग बार एसोसिएशन के पदाधिकारी आपस में संपर्क शुरू कर चुके हैं. इस मामले को सुलझाने की कोशिशें की जा रही हैं. इसे लेकर जिला अदालतों में पुलिस की कई राउंड में बैठकें भी हो चुकी है और शाम को 5 बजे से सिविल लाइंस स्थित जिओ मेस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विभिन्न बार काउंसिल अधिकारियों की एक बैठक चल रही है.
बातचीत के बाद होगा निर्णय
द्वारका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वाईपी सिंह ने बताया कि कल हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को बातचीत कर मामले को सुलझाने के निर्देश दिए थे. आज दोपहर में पहले कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की जाएगी. इसके तहत ही विभिन्न जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी यहां पर बातचीत के लिए पहुंच रहे हैं. इस बैठक के बाद ही आगे की रणनीति पर तैयार की जाएगी.बैठक के जरिए मामला सुलझने की उम्मीददिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि इस बैठक के जरिए मामले को सुलझाने में काफी मदद मिलेगी. सूत्रों की माने तो इस बैठक में कुछ न्यायिक अधिकारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए सुलह करवाने की कोशिश की जाएगी ताकि अदालती कार्रवाई कल से शुरू की जा सके.