ETV Bharat / state

परीक्षा की चिंता PM मोदी करेंगे दूर, बात करने के लिए ये करना होगा - तालकटोरा स्टेडियम

परीक्षा नजदीक है और आप परीक्षा को लेकर तनाव महसूस कर रहे हैं. इस उलझन में हैं कि क्या करें, क्या न करें. तो ज्यादा सोचने और तनाव लेने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री आपके परीक्षा के तनाव को दूर करेंगे. पीएम मोदी परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसका आयोजन जनवरी में होगा. इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है.

परीक्षा नजदीक
परीक्षा नजदीक
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: परीक्षा पर चर्चा का छठा संस्करण का आयोजन जनवरी 2023 में तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों की परीक्षा संबंधित समस्या को दूर करेंगे. PM के साथ इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र और अभिभावक भी जुड़ते हैं. इसे लेकर दिल्ली शिक्षा विभाग ने एक पत्र भी जारी किया है.

विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर छात्रों में इसकी जानकारी साझा करें. ताकि विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी हो सके. साथ ही स्कूल प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि एक शिक्षक नियुक्त किया जाए, इनके मार्गदर्शन में छात्र इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.

कार्यक्रम में मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे और परीक्षा के समय होने वाले तनाव को कम करने पर जोर देंगे. मोदी इस संवाद कार्यक्रम के दौरान परीक्षा के डर को दूर करने और उसको त्योहार की तरह मनाने के टिप्स साझा करेंगे. कार्यक्रम के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

परीक्षा की चिंता PM मोदी करेंगे दूर
परीक्षा की चिंता PM मोदी करेंगे दूर

यह भी पढ़ेंः जैस्मीन शाह को पद से हटाने की LG की सिफारिश को CM ने किया खारिज

PM से करनी है बात तो करें आवेदनः परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम से बात करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कॉम्पिटिशन के माध्यम से चुना जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन की आखिरी तिथि 30 दिसंबर 2022 है. प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए है. आवेदकों को इसके लिए अपनी प्रविष्टियां innovateindia.mygov पर जमा करनी होंगी.

कार्यक्रम के लिए स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि वे इस पहल को बढ़ावा देने के लिए नए-नए उपायों को अपनाएं. वहीं, सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल कर इस आयोजन के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए #PPC2023 का उपयोग करें. स्कूलों से क्रिएटिव पोस्टर, वीडियो बनाने के लिए कहा गया है. जिनमें से चयनित क्रिएटिव वीडियो भी हो सकते हैं. इन्हें MyGov प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः UNSC में मानवीय सहायता देने संबंधी प्रस्ताव से भारत ने बनाई दूरी

प्रतियोगिता के छात्र और शिक्षक जानें अपने टॉपिकः परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जुड़ने के लिए छात्र और शिक्षक के लिए कुछ टॉपिक दिए गए हैं. इन टॉपिक पर उन्हें लेख लिखना होगा. जिसमें छात्रों के लिए अपने स्वतंत्रता सेनानियों को जानें, हमारी संस्कृति हमारा गौरव है, मेरी किताब मेरी प्रेरणा, आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाएं समेत कई थीम हैं. इसके साथ ही शिक्षकों के लिए हमारी विरासत, सीखने का माहौल बनाना, स्किलिंग के लिए शिक्षा के साथ कई विशेष हैं.

इसी तरह अभिभावकों के ​लिए मेरा बच्चा, मेरा शिक्षक, प्रौढ़ शिक्षा-सभी को साक्षर बनाना समेत कई विशेष हैं. अधिक जानकारी के लिए http://innovateindia.mygov.in में देख सकते हैं.

नई दिल्ली: परीक्षा पर चर्चा का छठा संस्करण का आयोजन जनवरी 2023 में तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों की परीक्षा संबंधित समस्या को दूर करेंगे. PM के साथ इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र और अभिभावक भी जुड़ते हैं. इसे लेकर दिल्ली शिक्षा विभाग ने एक पत्र भी जारी किया है.

विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर छात्रों में इसकी जानकारी साझा करें. ताकि विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी हो सके. साथ ही स्कूल प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि एक शिक्षक नियुक्त किया जाए, इनके मार्गदर्शन में छात्र इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.

कार्यक्रम में मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे और परीक्षा के समय होने वाले तनाव को कम करने पर जोर देंगे. मोदी इस संवाद कार्यक्रम के दौरान परीक्षा के डर को दूर करने और उसको त्योहार की तरह मनाने के टिप्स साझा करेंगे. कार्यक्रम के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

परीक्षा की चिंता PM मोदी करेंगे दूर
परीक्षा की चिंता PM मोदी करेंगे दूर

यह भी पढ़ेंः जैस्मीन शाह को पद से हटाने की LG की सिफारिश को CM ने किया खारिज

PM से करनी है बात तो करें आवेदनः परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम से बात करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कॉम्पिटिशन के माध्यम से चुना जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन की आखिरी तिथि 30 दिसंबर 2022 है. प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए है. आवेदकों को इसके लिए अपनी प्रविष्टियां innovateindia.mygov पर जमा करनी होंगी.

कार्यक्रम के लिए स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि वे इस पहल को बढ़ावा देने के लिए नए-नए उपायों को अपनाएं. वहीं, सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल कर इस आयोजन के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए #PPC2023 का उपयोग करें. स्कूलों से क्रिएटिव पोस्टर, वीडियो बनाने के लिए कहा गया है. जिनमें से चयनित क्रिएटिव वीडियो भी हो सकते हैं. इन्हें MyGov प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः UNSC में मानवीय सहायता देने संबंधी प्रस्ताव से भारत ने बनाई दूरी

प्रतियोगिता के छात्र और शिक्षक जानें अपने टॉपिकः परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जुड़ने के लिए छात्र और शिक्षक के लिए कुछ टॉपिक दिए गए हैं. इन टॉपिक पर उन्हें लेख लिखना होगा. जिसमें छात्रों के लिए अपने स्वतंत्रता सेनानियों को जानें, हमारी संस्कृति हमारा गौरव है, मेरी किताब मेरी प्रेरणा, आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाएं समेत कई थीम हैं. इसके साथ ही शिक्षकों के लिए हमारी विरासत, सीखने का माहौल बनाना, स्किलिंग के लिए शिक्षा के साथ कई विशेष हैं.

इसी तरह अभिभावकों के ​लिए मेरा बच्चा, मेरा शिक्षक, प्रौढ़ शिक्षा-सभी को साक्षर बनाना समेत कई विशेष हैं. अधिक जानकारी के लिए http://innovateindia.mygov.in में देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.