नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया डील मामले में ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है. ईडी ने पी चिदंबरम से हिरासत में पूछताछ की इजाजत देने की मांग की है. साथ ही कोर्ट से चिदंबरम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने की मांग की है. याचिका में ईडी ने कहा है कि चिदंबरम से 17 खातों और विदेशी संपत्तियों की जानकारी लेनी है. चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया डील मामले में सीबीआई केस में 17 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
दिल्ली HC ने खारिज की थी याचिका
30 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस सुरेश कैत ने कहा था कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. आज यानि 3 अक्टूबर को चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की मांग की है.
सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर 14 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. 19 सितंबर को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी. कोर्ट ने चिदंबरम के परिवार वालों को उनसे मिलने की इजाजत दे दी है.
ये है मामला
बता दें कि पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया डील के सीबीआई से जुड़े मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी. इसमें आरोप लगाया गया है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी देने में गड़बड़ी की गई. इसके बाद ईडी ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.