ETV Bharat / state

प्लाज्मा थेरेपी से जगी नई उम्मीद, कोरोना पीड़ित में हुआ अभूतपूर्व सुधार - प्लाजमा थेरेपी से कोरोना का इलाज

दिल्ली के ही एक 49 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की प्लाज्मा थेरेपी के बाद उसकी हालत में सुधार आया है और उसके दो लगातार रिपोर्ट भी नेगेटिव आए हैं.

doctor
doctor
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 2:19 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा भी इसे रोकने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच एक राहत देने वाली खबर आई है कि दिल्ली के ही एक 49 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की प्लाज्मा थेरेपी के बाद उसकी हालत में सुधार आया है और उसके दो लगातार रिपोर्ट भी नेगेटिव आए हैं.


निजी अस्पताल का है यह दावा

आपको बता दें कि दिल्ली के एक निजी अस्पताल ने यह दावा किया है कि कोरोना संक्रमित एक 49 वर्ष का व्यक्ति 4 अप्रैल को उनके यहां भर्ती कराया गया था. उसकी स्थिति बिगड़ती देख उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. जिसके बाद उसे दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया. जहां उसे प्लाज्मा थेरेपी दी गई. मैक्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद मरीज की हालत में सुधार आया है और उसको वेंटीलेटर से भी हटा दिया गया है.

जा सकती थी जान

मैक्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जब मरीज को यहां भर्ती किया गया तो उसकी हालत खराब थी. उसमें निमोनिया जैसे लक्षण भी दिख रहे थे और उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. जिसके बाद 8 अप्रैल को उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.


परिवार वालों ने किया अनुरोध

मैक्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मरीज की बिगड़ती हालत देखकर मरीज के परिजनों ने उसे प्लाज्मा थेरेपी देने का अनुरोध किया था. जिसके बाद 14 अप्रैल को उसे ताजा प्लाज्मा दिया गया, जिसके बाद मरीज की स्थिति में लगातार सुधार होता दिख रहा है. 18 अप्रैल को उसका वेंटिलेटर हटा दिया गया और उसके दो लगातार टेस्ट भी नेगेटिव आए हैं.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा भी इसे रोकने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच एक राहत देने वाली खबर आई है कि दिल्ली के ही एक 49 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की प्लाज्मा थेरेपी के बाद उसकी हालत में सुधार आया है और उसके दो लगातार रिपोर्ट भी नेगेटिव आए हैं.


निजी अस्पताल का है यह दावा

आपको बता दें कि दिल्ली के एक निजी अस्पताल ने यह दावा किया है कि कोरोना संक्रमित एक 49 वर्ष का व्यक्ति 4 अप्रैल को उनके यहां भर्ती कराया गया था. उसकी स्थिति बिगड़ती देख उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. जिसके बाद उसे दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया. जहां उसे प्लाज्मा थेरेपी दी गई. मैक्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद मरीज की हालत में सुधार आया है और उसको वेंटीलेटर से भी हटा दिया गया है.

जा सकती थी जान

मैक्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जब मरीज को यहां भर्ती किया गया तो उसकी हालत खराब थी. उसमें निमोनिया जैसे लक्षण भी दिख रहे थे और उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. जिसके बाद 8 अप्रैल को उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.


परिवार वालों ने किया अनुरोध

मैक्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मरीज की बिगड़ती हालत देखकर मरीज के परिजनों ने उसे प्लाज्मा थेरेपी देने का अनुरोध किया था. जिसके बाद 14 अप्रैल को उसे ताजा प्लाज्मा दिया गया, जिसके बाद मरीज की स्थिति में लगातार सुधार होता दिख रहा है. 18 अप्रैल को उसका वेंटिलेटर हटा दिया गया और उसके दो लगातार टेस्ट भी नेगेटिव आए हैं.

Last Updated : Apr 21, 2020, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.