ETV Bharat / state

साहब, अंधेरा होते ही रेडलाइट एरिया बन जाता है साकेत, सोसायटी के लोगों ने पुलिस से लगाई गुहार - साकेत इलाके में खुलेआम हो रही अश्लील हरकत

दिल्ली के साकेत इलाके में खुलेआम हो रही अश्लील हरकतों से यहां के लोग काफी परेशान है. लोगों ने पुलिस से इनपर कार्रवाई करने का गुहार लगाई हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि 15 दिन पहले उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उनको वहां से हटाया गया था

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: पॉश कॉलोनी साकेत के लोग यहां खुलेआम हो रही अश्लील हरकतों और देह व्यापार से जुड़े लोगों के कारण परेशान हैं. लोगों का कहना है कि साकेत के ई-ब्लाक के बाहर रात आठ बजते ही देह व्यापार शुरू हो जाता है. लड़के लड़कियां सड़क पर ही अश्लील हरकत करते नजर आने लगते हैं. इसके चलते लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. लोगों का कहना है कि ये लोग खुलेआम ड्रग्स भी बेचते हैं. इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि पीवीआर अनुपम के पास रेड लाइट पर ऐसे लोग खड़े होते थे. मिलने पर 15 दिन पहले उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उनको वहां से हटाया गया था. लोगों ने जिन लोकेशंस की शिकायत की है वहां पर भी कार्रवाई की जाएगी.

साकेत के ई ब्लॉक निवासी आदित्य ने इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि वह साकेत में पिछले 40 सालों से से रह रहे हैं. उनका घर मुख्य सड़क अनुपम पीवीआर कांप्लेक्स के पास है. यहां सुबह से रात तक लोगों की भीड़ जुटती है. रात में महिलाएं आधे-अधूरे कपड़े पहनकर देह-व्यापार के लिए आ जाती हैं. वहीं बड़ी संख्या में इनके ग्राहक भी दिल्ली और एनसीआर के शहरों से आ जाते हैं. सजडक पर खड़ी लड़कियां ग्राहकों के साथ सड़क पर और कार के अंदर अश्लील हरकत करती हैं.

ये भी पढ़ें : नोएडा में पड़ोसी ने नाबालिग छात्रा के साथ किया बलात्कार, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए साकेत के अध्यक्ष राकेश डबास ने बताया कि अनुपम पीवीआर कांप्लेक्स के आसपास का इलाका रात होते ही अवैध गतिविधियों का अड्डा बन जाता है. स्थानीय लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के लोग इन्हें घरों के पास से हटने के लिए बोलते हैं तो ये लोग लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में हो रहे खुलेआम देह व्यापार का बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. अगर पुलिस गश्त बढ़ा दे और ड्रग्स बेचने वाले लोगों की धरपकड़ तेज कर दे तो इस समस्या से राहत मिल सकती है.

नई दिल्ली: पॉश कॉलोनी साकेत के लोग यहां खुलेआम हो रही अश्लील हरकतों और देह व्यापार से जुड़े लोगों के कारण परेशान हैं. लोगों का कहना है कि साकेत के ई-ब्लाक के बाहर रात आठ बजते ही देह व्यापार शुरू हो जाता है. लड़के लड़कियां सड़क पर ही अश्लील हरकत करते नजर आने लगते हैं. इसके चलते लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. लोगों का कहना है कि ये लोग खुलेआम ड्रग्स भी बेचते हैं. इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि पीवीआर अनुपम के पास रेड लाइट पर ऐसे लोग खड़े होते थे. मिलने पर 15 दिन पहले उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उनको वहां से हटाया गया था. लोगों ने जिन लोकेशंस की शिकायत की है वहां पर भी कार्रवाई की जाएगी.

साकेत के ई ब्लॉक निवासी आदित्य ने इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि वह साकेत में पिछले 40 सालों से से रह रहे हैं. उनका घर मुख्य सड़क अनुपम पीवीआर कांप्लेक्स के पास है. यहां सुबह से रात तक लोगों की भीड़ जुटती है. रात में महिलाएं आधे-अधूरे कपड़े पहनकर देह-व्यापार के लिए आ जाती हैं. वहीं बड़ी संख्या में इनके ग्राहक भी दिल्ली और एनसीआर के शहरों से आ जाते हैं. सजडक पर खड़ी लड़कियां ग्राहकों के साथ सड़क पर और कार के अंदर अश्लील हरकत करती हैं.

ये भी पढ़ें : नोएडा में पड़ोसी ने नाबालिग छात्रा के साथ किया बलात्कार, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए साकेत के अध्यक्ष राकेश डबास ने बताया कि अनुपम पीवीआर कांप्लेक्स के आसपास का इलाका रात होते ही अवैध गतिविधियों का अड्डा बन जाता है. स्थानीय लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के लोग इन्हें घरों के पास से हटने के लिए बोलते हैं तो ये लोग लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में हो रहे खुलेआम देह व्यापार का बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. अगर पुलिस गश्त बढ़ा दे और ड्रग्स बेचने वाले लोगों की धरपकड़ तेज कर दे तो इस समस्या से राहत मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.