नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है, और न्यूनतम तापमान में दिल्ली ने पहाड़ी इलाकों को भी पीछे छोड़ दिया है. बीते दिनों देश की राजधानी में तापमान 1 डिग्री तक पहुंच गया था. ऐसे में राजधानी पहाड़ी इलाकों से ज्यादा ठंडी हो गई. और इस ठंड से बचाव के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. इन दिनों अलग-अलग जगहों पर लोग आग जलाकर ठंड से बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं. सड़कों गलियों आदि में लोग अलाव जलाकर ठंड की ठिठुरन और कपकपाहट दूर करते हुए दिख रहे हैं.
ठंड से बचाव के लिए ज्यादा कपड़े पहन रहे लोग
अलाव जलाकर हाथ सेख रहे लोगों ने कहा कि अचानक से देश की राजधानी में ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में सर्दी के ज्यादा कपड़े पहनने पड़ रहे हैं, ग्लब्स मफलर आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं. बावजूद इसके ठंड बेहद ज्यादा लग रही है इसीलिए आग जला कर हाथ ताप रहे हैं.
बारिश और ओलावृष्टि कर सकती है परेशान
वहीं मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में ठंड बढ़ने की आशंका जताई थी मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी लोगों को इन दिनों परेशान कर सकती है. ऐसे में ठंड की ठिठुरन और बढ़ सकती है इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों तक इससे राहत की उम्मीद नहीं है.
दिनभर छाए रहे बादल
इसके साथ ही शनिवार को तापमान में कुछ बढ़ोतरी जरूर देखने को मिली, जिसके चलते न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया. लेकिन दिनभर बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर निकली धूप से भी लोगों को राहत नहीं मिली. मौसम विभाग ने पहले ही 2 जनवरी से राजधानी में बारिश को लेकर अनुमान जताया था. वहीं रविवार को सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचा
इसी के साथ अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचा. वही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है वही तूफान और तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि का भी अनुमान मौसम विभाग की तरफ से जताया गया है. जहां नए साल के पहले दिन तापमान 1 डिग्री तक पहुंचा था वही 3 जनवरी से तापमान में बढ़ोतरी जरूर देखने को मिली. लेकिन बारिश ने लोगों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ा दी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 4 जनवरी को ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है, वहीं 7 जनवरी के बाद तेज हवाएं लोगों को फिर परेशान कर सकते हैं.