कॉल करने वाले खुद को आप पार्टी का कार्यकर्ता बता रहे हैं. वे कहते हैं कि ये लिस्ट केजरीवाल जी के हाथ बड़ी मुश्किल से लगी है और जांच के बाद पाया कि दिल्ली से 30 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से भाजपा द्वारा कटवा दिया गया है.
खुद को आप कार्यकर्ता बताते हैं
बुराड़ी इलाके में रहने वाले पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे पास भी 2 दिन पहले एक फोन आया. फोन पर एक महिला थी जिन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यालय से बोल रही हूं.
महिला ने कहा कि आपका नाम मतदाता सूची से बीजेपी ने कटवा दिया है, लेकिन आप निराश ना हों आपका नाम केजरीवाल जी दोबारा से मतदाता सूची में जुड़वा देंगे.
पुष्पेंद्र बताते हैं कि जब उन्होंने महिला से पूछा कि क्या आपके पास मेरा वोटर कार्ड नंबर है तो महिला टाल-मटोल करने लगी.
पुष्पेंद्र कहते हैं कि, मैंने अभी दो दिन पहले ही अपना नाम ऑनलाईन चेक किया है और किसी भी मतदाता सूची से मेरा नाम नहीं काटा गया है. उन्होंने कहा कि ये कॉल निहायत ही फर्जी हैं.
लेकिन अफवाह की स्थिति लोगों को इस बात पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर रही है.
भाजपा ने कोर्ट में की शिकायत
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी झूठी फोन कॉल की शिकायत दिल्ली के कई अलग-अलग इलाकों से आई. कई लोगों ने इसकी शिकायत अपने नजदीकी भाजपा जिला कार्यालय में जाकर दी. रोहिणी भाजपा जिला अध्यक्ष नीलदमन खत्री ने बताया कि भाजपा ने इनके खिलाफ कोर्ट में केस डाला हुआ है.
केजरीवाल कर रहे हैं भ्रमित
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, केजरीवाल जी आगामी चुनाव को देखते हुए इस तरह का झूठा चुनावी पैंतरा अजमा कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं ताकि दिल्ली के लोगों का वोट एक बार फिर से झूठ बोल कर अपने पक्ष में कर सके. लेकिन इस बार इनका झूठ नहीं चलने वाला.