नई दिल्ली: राजधानी के अंधा मुगल के नजदीक प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर सब्जी मंडी स्थित रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेल टिकट आरक्षण केंद्र के सामने काफी दिनों से सड़क पर इकट्ठा गंदा पानी जमा है. जिससे राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
महीनों से अंडरग्राउंड सीवर लाइन बंद:आसपास की सारी अंडरग्राउंड सीवर लाइन महीनों से बंद पड़ी हुई हैं और सीवर का दो-दो फुट गंदा पानी गेट पर तालाब के रुप में बना हुआ है. हर रोज रेल टिकट करवाने वाले हजारों यात्रियों के साथ-साथ रेलवे का स्टाफ इसी गंदे पानी से होकर निकलने के लिए मजबूर है. आलम ये है कि इसकी बदबू से आम लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है. दिल्ली जलबोर्ड सीवर विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. एक तरफ दिल्ली के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शहर को वर्ल्ड क्लास बनाने का दावा करते हुए थकते नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ ग्राउंड के हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Love Horoscope 11 April : कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का लव राशिफल
यात्री मानसिंह ने बताया कि एक महीने पहले मैं इसी रेल आरक्षण केंद्र से दिल्ली से उज्जैन के लिए टिकट करवाने के लिए आया था, तब यह गंदा पानी बह रहा था. हैरानी तब हुई जब किसी कारण बस मेरी यात्रा रद्द हो गई, जिससे मुझे टिकट रद्द करवाना के लिए दोबारा आना पड़ा. वहीं, जब देखा तो अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.