नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चले पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में खादी से बने सामान और कपड़ों का लोगों के बीच खासा क्रेज देखा गया. सामान को देखने और खरीदने के लिए ट्रेड शो में काफी संख्या में लोग पहुंचे. इंटरनेशनल ट्रेड शो में खादी ग्राम उद्योग का विस्तार लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा यहां पहुंचे लोगों में खादी के प्रकार, खादी के महत्व और खादी ग्राम उद्योग के अन्य उत्पादनों को लेकर काफी जिज्ञासा दिखी.
वहीं, यूपी खादी ग्रामोद्योग के डिप्टी सीईओ ने बताया कि युवाओं में खादी को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. खादी से बने कपड़े देखने और उसे पहनने की लालसा सबसे अधिक युवाओं में देखी जा रही है. स्टॉल पर भी युवाओं की संख्या अन्य वर्ग से अधिक देखी गई है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से खादी के वस्त्र को अन्य कपड़ों से अधिक महत्व दिया जा रहा है. आने वाले समय में खादी के कपड़ों की मांग राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी बढ़ेगी.
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में खादी ग्राम उद्योग का विस्तार लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. जी20 के आयोजन ने खादी को जिस तरीके से ग्लोबल बनाया है, उसके बाद से अचानक खादी की डिमांड बढ़ गई है. खासकर युवा वर्ग में खादी का क्रश जबरदस्त तरीके से बढ़ रहा है. वे हर स्टाइल के खादी के कपड़े की डिमांड कर रहे हैं ताकि हर मौके पर वो खादी के गेटअप में नजर आएं. दिलचस्प बात है कि खादी देसी के साथ विदेशी नेताओं को भी रास आ रही है.
ये भी पढ़ें :पर्यटकों को लुभा रहे हैं ग्रीन-क्लीन पर्यटन स्थल, 2030 तक दुनिया में सालाना 8 लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे
ये भी पढ़ें :इंटरनेशनल ट्रेड शो में ब्लैक पॉटरी रहा आकर्षण का केंद्र