नई दिल्ली: डीएमआरसी द्वारा शुरु की गई चालक रहित मेट्रो में पहली बार यात्रियों ने सोमवार को सफर किया. जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन के बीच पहली बार इस मेट्रो को चलाया गया. इसमें सफर करने वाले यात्रियों से ईटीवी भारत ने बातचीत कर उनके पहले चालक रहित मेट्रो में सफर के बारे में जाना.
बिना ड्राइवर के दौड़ी मेट्रो
मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि वह जिस मेट्रो में सफर कर रहे हैं, उसमें चालक नहीं है. अभी मेट्रो में सफर के दौरान ही उन्हें इसकी जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि मेट्रो के पहले सफर से यह सफर किसी तरह अलग नहीं है. मेट्रो में सफर कर रही महिला यात्री ने बताया कि उन्हें सफर में किसी प्रकार का बदलाव महसूस नहीं लग रहा है, क्योंकि उन्होंने पहले भी कभी चालक को मेट्रो चलाते हुए नहीं देखा था. बिना चालक के भी मेट्रो सामान्य रूप से चल रही है और उन्हें दिल्ली मेट्रो पर पूरा भरोसा है.
दौड़ने लगी देश की पहली चालक रहित मेट्रो, पीएम ने दिखाई हरी झंडी
10 साल से सुरक्षित रहा है मेट्रो का सफर
मेट्रो में सफर कर रही एक महिला यात्री ने बताया कि वह स्कूल के समय से मेट्रो में सफर कर रही हैं. एक दशक से ज्यादा समय में उन्हें मेट्रो का सफर हमेशा सुरक्षित लगा है. पहली बार वह ड्राइवरलेस मेट्रो में बैठी हैं. धीरे-धीरे लोगों को यह समझ आ जाएगा कि यह मेट्रो कितनी सुरक्षित है. मेट्रो के एक अन्य यात्री ने बताया कि वह लगभग 10 साल से मेट्रो में सफर कर रहे हैं. पहली बार भले ही मेट्रो को चालक के बिना चलाया जा रहा हो लेकिन उन्हें भरोसा है कि इसके लिए पहले से सभी टेस्टिंग और सुरक्षा जांच की गई होगी. इसलिए उन्हें मेट्रो का सफर हमेशा की तरह सुरक्षित लग रहा है.