ETV Bharat / state

दिल्ली निर्वाचन आयोग की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें और जीतें इनाम - and win prizes

दिल्ली नगर निगम के चुनाव को देखते हुए दिल्ली निर्वाचन आयोग (Delhi Election Commission) ने एक प्रतियोगिता शुरू की है जिसमें भाग लेकर कोई भी इनाम जीत सकता है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई उम्र सीमा है और कोई भी भाग ले सकता है.

दिल्ली निर्वाचन आयोग ने शुरू  की प्रतियोगिता
दिल्ली निर्वाचन आयोग ने शुरू की प्रतियोगिता
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी में दिल्ली नगर निगम चुनाव यानी एमसीडी चुनाव का बिगुल बज चुका है. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस चुनावी मैदान में जीत के लिए उतर चुकी हैं. चुनाव को लेकर दिल्ली निर्वाचन आयोग (Delhi Election Commission) ने छात्रों, शिक्षकों के लिए प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को सर्टिफिकेट और पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने लोगों को सर्टिफिकेट और इनाम दिया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली निर्वाचन आयोग ने एक परिपत्र भी जारी किया है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में और ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतियोगिता में हिस्सा लें, इसके लिए दिल्ली के शिक्षा निदेशालय और दिल्ली विश्वविद्यालय को पत्र भी लिखा है.

ये भी पढ़ें :-MCD Election 2022: BJP ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सर्वाधिक टिकट ब्राह्मणों को, 3 मुस्लिम प्रत्याशी

प्रतियोगिता के पीछे मकसद : दिल्ली निर्वाचन आयोग मत का प्रयोग और इसकी जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. चुनाव आयोग ने अपने परिपत्र में कहा है कि स्लोगन प्रतियोगिता, पोएम प्रतियोगिता और वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में छात्र, शिक्षक और चुनाव आयोग में कार्यरत स्टाफ हिस्सा ले सकते हैं. इन तीन तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार अपनी एंट्री 15 नवंबर तक भेज सकते हैं.

टॉपिक के बारे में जान लीजिए, कौन ले सकता है हिस्सा : दिल्ली निर्वाचन आयोग की ओर से आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता अंग्रेजी और हिंदी में होगी. इसमें छात्र और स्टाफ सदस्य ईएलसी और वीएएफ के कार्यरत कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं. इसमें किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं. चुनाव आयोग ने 14 टॉपिक दिए हैं, जिनमें किसी एक पर स्लोगन लिखकर उम्मीदवार 15 नवंबर तक चुनाव आयोग के आधिकारिक मेल आईडी पर भेज सकते हैं. अच्छा लिखने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट और फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आने वाले को नगद पुरुस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे. इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिता भी होंगी.

ये भी पढ़ें :-MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की

नई दिल्ली: देश की राजधानी में दिल्ली नगर निगम चुनाव यानी एमसीडी चुनाव का बिगुल बज चुका है. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस चुनावी मैदान में जीत के लिए उतर चुकी हैं. चुनाव को लेकर दिल्ली निर्वाचन आयोग (Delhi Election Commission) ने छात्रों, शिक्षकों के लिए प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को सर्टिफिकेट और पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने लोगों को सर्टिफिकेट और इनाम दिया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली निर्वाचन आयोग ने एक परिपत्र भी जारी किया है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में और ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतियोगिता में हिस्सा लें, इसके लिए दिल्ली के शिक्षा निदेशालय और दिल्ली विश्वविद्यालय को पत्र भी लिखा है.

ये भी पढ़ें :-MCD Election 2022: BJP ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सर्वाधिक टिकट ब्राह्मणों को, 3 मुस्लिम प्रत्याशी

प्रतियोगिता के पीछे मकसद : दिल्ली निर्वाचन आयोग मत का प्रयोग और इसकी जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. चुनाव आयोग ने अपने परिपत्र में कहा है कि स्लोगन प्रतियोगिता, पोएम प्रतियोगिता और वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में छात्र, शिक्षक और चुनाव आयोग में कार्यरत स्टाफ हिस्सा ले सकते हैं. इन तीन तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार अपनी एंट्री 15 नवंबर तक भेज सकते हैं.

टॉपिक के बारे में जान लीजिए, कौन ले सकता है हिस्सा : दिल्ली निर्वाचन आयोग की ओर से आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता अंग्रेजी और हिंदी में होगी. इसमें छात्र और स्टाफ सदस्य ईएलसी और वीएएफ के कार्यरत कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं. इसमें किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं. चुनाव आयोग ने 14 टॉपिक दिए हैं, जिनमें किसी एक पर स्लोगन लिखकर उम्मीदवार 15 नवंबर तक चुनाव आयोग के आधिकारिक मेल आईडी पर भेज सकते हैं. अच्छा लिखने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट और फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड आने वाले को नगद पुरुस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे. इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिता भी होंगी.

ये भी पढ़ें :-MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.