ETV Bharat / state

बच्चे के स्कूल नहीं जाने पर अभिभावकों को देनी होगी क्लास टीचर को जानकारी, रिकॉर्ड होगा मेनटेन - Education Minister Manish Sisodia

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चे के स्कूल नहीं जाने पर इसकी जानकारी अभिभावक को उसके क्लास टीचर को देनी होगी. दिल्ली के शिक्षा विभाग ने अभिभावकों के लिए इस संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है.

शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार
शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 4:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के लिए शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि बच्चे के स्कूल नहीं जाने पर अभिभावक को इसकी जानकारी उसके क्लास टीचर को देनी होगी. साथ ही क्लास टीचर को बच्चे के माता-पिता को प्रेरित और प्रोत्साहित करना होगा कि वे छात्रों की छुट्टियों के बारे में छुट्टी से पहले या छुट्टी के दिन, स्कूल को सूचित करें. इस संबंध में पूरा रिकॉर्ड मेनटेन किया जाएगा.

दरअसल, 31 दिसंबर, 2022 को सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया था. हालांकि मेगा पीटीएम के दौरान देखने को मिला कि कई छात्रों के फोन नंबर बदल गए हैं और उन नंबरों पर अभिभावक से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूलों में छात्रों के मोबाइल नंबर और पते का मिलान सही हो. विभाग चाहता है कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 100 फीसदी हो. विभाग ने कहा है कि छात्र के घर का पता सभी विवरणों के साथ पूर्ण और सटीक होना चाहिए. जैसे मकान नंबर/गली नंबर/वार्ड नंबर/या कोई अन्य लैंडमार्क जिसके माध्यम से घर के सटीक स्थान का पता लगाया जा सकता है.

शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर देनी होगी जानकारी
शिक्षा विभाग ने कहा है कि मेगा पीटीएम 31 दिसंबर 2022 को आयोजित किया गया. ऐसे में 7 दिनों के भीतर छात्रों के अपडेट किए गए संपर्क नंबर और पते की जानकारी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट EDUDEL पोर्टल पर देनी होगी. 31 दिसंबर को सरकारी स्कूलों में आयोजित मेगा पीटीएम में उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा था कि मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेगा पीटीएम में पैरेंट्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और शिक्षकों से बच्चो के लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12वीं के छात्रों को सीयूईटी की तैयारी कराएंगे शिक्षक

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के लिए शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि बच्चे के स्कूल नहीं जाने पर अभिभावक को इसकी जानकारी उसके क्लास टीचर को देनी होगी. साथ ही क्लास टीचर को बच्चे के माता-पिता को प्रेरित और प्रोत्साहित करना होगा कि वे छात्रों की छुट्टियों के बारे में छुट्टी से पहले या छुट्टी के दिन, स्कूल को सूचित करें. इस संबंध में पूरा रिकॉर्ड मेनटेन किया जाएगा.

दरअसल, 31 दिसंबर, 2022 को सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया था. हालांकि मेगा पीटीएम के दौरान देखने को मिला कि कई छात्रों के फोन नंबर बदल गए हैं और उन नंबरों पर अभिभावक से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूलों में छात्रों के मोबाइल नंबर और पते का मिलान सही हो. विभाग चाहता है कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 100 फीसदी हो. विभाग ने कहा है कि छात्र के घर का पता सभी विवरणों के साथ पूर्ण और सटीक होना चाहिए. जैसे मकान नंबर/गली नंबर/वार्ड नंबर/या कोई अन्य लैंडमार्क जिसके माध्यम से घर के सटीक स्थान का पता लगाया जा सकता है.

शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर देनी होगी जानकारी
शिक्षा विभाग ने कहा है कि मेगा पीटीएम 31 दिसंबर 2022 को आयोजित किया गया. ऐसे में 7 दिनों के भीतर छात्रों के अपडेट किए गए संपर्क नंबर और पते की जानकारी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट EDUDEL पोर्टल पर देनी होगी. 31 दिसंबर को सरकारी स्कूलों में आयोजित मेगा पीटीएम में उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा था कि मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेगा पीटीएम में पैरेंट्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और शिक्षकों से बच्चो के लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12वीं के छात्रों को सीयूईटी की तैयारी कराएंगे शिक्षक

Last Updated : Jan 8, 2023, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.