नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. बीते दिन समझौता एक्सप्रेस में क्रू-गार्ड नहीं भेजने के बाद अब लाहौर बस सेवा को रोकने का एलान किया गया है. हालांकि इसके विषय में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है.
दिल्ली से लाहौर जाने वाली बस आज सुबह अपने तय समय 6 बजे ही रवाना हुई है. जानकारी के मुताबिक इसमें कुल 2 लोग 1 महिला और 1 पुरुष (युगल) सवार थे. ये बस पाकिस्तान की थी जो कल शाम यहां आई थी. डीटीसी की बस कल पाकिस्तान पहुंची थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज दोनों बस अपने-अपने देश पहुंच जाएंगी. इसके बाद बस चलाने और नहीं चलाने पर आगे का फैसला लिया जा जाएगा.
अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं
शुक्रवार को डीटीसी की बस दिल्ली से 26 सवारियों को लेकर पाकिस्तान गई थी. वहीं डीटीसी अधिकारियों का कहना है कि उनके पास बस सेवा रोकने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में बस को तय समयसारणी के हिसाब से ही चलाया जाएगा.
गौर करने वाली बात है कि समझौता एक्सप्रेस को रोकने के संबंध में भी पाकिस्तान ने भारत को कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी थी. पाकिस्तान ने अपना स्टाफ भेजने से मना कर दिया था. बस सेवा के मामले में भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ये संदेश दिया जा रहा है कि सेवा रोक दी गई है जबकि इसकी कोई जानकारी डीटीसी को नहीं है.