नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को एम्स अस्पताल में जांच के लिए लाया गया. शनिवार शाम उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद तिहाड़ जेल से उन्हें जांच के लिए अस्पताल लाया गया. यहां से जांच के बाद चिदंबरम वापिस तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री ने पेट में दर्द की शिकायत तिहाड़ प्रशासन से की थी. जेल में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें परेशानी हो रही थी. इसके चलते देर शाम उन्हें एम्स अस्पताल में लाया गया.
पहुंचाया गया एम्स अस्पताल
तिहाड़ जेल के सूत्रों का कहना है कि आमतौर पर जेल में बंद कैदियों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रेफर किया जाता है. लेकिन पूर्व वित्त मंत्री के मामले में अदालत ने यह आदेश दिया था कि उन्हें तबीयत खराब होने पर एम्स, राम मनोहर लोहिया या सफदरजंग अस्पताल में उपचार दिलाया जाए.
इसके चलते तिहाड़ प्रशासन ने शाम के समय उन्हें जांच के लिए एम्स भेजा.
4 किलो घट गया चिदंबरम का वजन
तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री का वजन जेल में रहने के दौरान चार किलो कम हो गया है. उन्होंने जमानत के लिए याचिका दायर कर रखी है. इसमें उन्होंने यह भी बताया है कि तिहाड़ जेल के खाने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. इसलिए उन्हें घर का खाना देने की अनुमति दी जाए.
उन्होंने अदालत को यह भी बताया है कि जेल में रहने के दौरान उनका वजन चार किलो घट गया है. गौरतलब है कि बीते 21 अगस्त को सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें दो सप्ताह तक सीबीआई रिमांड पर रखा गया और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया था.