ETV Bharat / state

दिल्ली: कई अस्पतालों में सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन, देखिए सभी अस्पतालों का हाल - दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर

राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बरकरार है. एक तरफ अस्पतालों में बढ़ाए जा रहे ऑक्सीजन बेड्स से ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. लेकिन उसकी तुलना में सप्लाई में बढ़ोतरी नहीं हो रही. हाल यह है कि दिल्ली के कई अस्पतालों में सिर्फ 1 घण्टे का ही ऑक्सीजन बचा है.

oxygen stock status in delhi hospitals
अस्पतालों का हाल
author img

By

Published : May 5, 2021, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप में अब तक केवल बेड्स की जानकारी दी जाती थी. लेकिन अब यहां पर ऑक्सीजन की भी जानकारी दी जा रही है. किस अस्पताल में कितने बेड्स बचे हैं, इसके साथ अब यह भी जाना जा सकता है कि किस अस्पताल में कितनी ऑक्सीजन बची है. इस ऐप की मानें, तो दिल्ली के बड़े कोरोना अस्पतालों में शामिल गुरु तेग बहादुर अस्पताल में सिर्फ 2 घंटे और राजीव गांधी अस्पताल में 3 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है.

oxygen stock status in delhi hospitals
ऑक्सीजन
कई अस्पतालों के सिर्फ एक घंटे का स्टॉक
अस्पताल कब तक का है स्टॉक
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अस्पताल 4 घंटे
मूलचंद खैराती अस्पताल 2 घंटे
आकाश हॉस्पिटल, द्वारका 4 घंटे
हमदर्द नगर एचएएचसी 4 घंटे
इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज 2 घंटे
तारक हॉस्पिटल, उत्तम नगर 3 घंटे
मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल 2 घंटे

कई अस्पताल ऐसे हैं, जहां सिर्फ 1 घंटे का ही ऑक्सीजन है और उन्हें सप्लाई की तुरंत जरूरत है.

oxygen stock status in delhi hospitals
ऑक्सीजन

लगातार कम मिल रही ऑक्सीजन सप्लाई

तिलक नगर के रिवाइव हॉस्पिटल, निर्मला हॉस्पिटल और आर्य हॉस्पिटल में एक घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है. ज्यादातर अस्पतालों का ऑक्सीजन स्टॉक 6 घण्टे से 12 घंटे का ही है. आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली सरकार की तरफ से ऑक्सीजन बुलेटिन जारी किया गया था.

देखिए दिल्ली के सभी अस्पतालों का हाल

इसमें बताया गया था कि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार कोटे की तुलना में कम सप्लाई मिल रही है. जरूरत की तुलना में अगर बात करें, तो बीते 1 हफ्ते के दौरान मात्र 40 फ़ीसदी सप्लाई ही मिल सकी है.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप में अब तक केवल बेड्स की जानकारी दी जाती थी. लेकिन अब यहां पर ऑक्सीजन की भी जानकारी दी जा रही है. किस अस्पताल में कितने बेड्स बचे हैं, इसके साथ अब यह भी जाना जा सकता है कि किस अस्पताल में कितनी ऑक्सीजन बची है. इस ऐप की मानें, तो दिल्ली के बड़े कोरोना अस्पतालों में शामिल गुरु तेग बहादुर अस्पताल में सिर्फ 2 घंटे और राजीव गांधी अस्पताल में 3 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है.

oxygen stock status in delhi hospitals
ऑक्सीजन
कई अस्पतालों के सिर्फ एक घंटे का स्टॉक
अस्पताल कब तक का है स्टॉक
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अस्पताल 4 घंटे
मूलचंद खैराती अस्पताल 2 घंटे
आकाश हॉस्पिटल, द्वारका 4 घंटे
हमदर्द नगर एचएएचसी 4 घंटे
इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज 2 घंटे
तारक हॉस्पिटल, उत्तम नगर 3 घंटे
मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल 2 घंटे

कई अस्पताल ऐसे हैं, जहां सिर्फ 1 घंटे का ही ऑक्सीजन है और उन्हें सप्लाई की तुरंत जरूरत है.

oxygen stock status in delhi hospitals
ऑक्सीजन

लगातार कम मिल रही ऑक्सीजन सप्लाई

तिलक नगर के रिवाइव हॉस्पिटल, निर्मला हॉस्पिटल और आर्य हॉस्पिटल में एक घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है. ज्यादातर अस्पतालों का ऑक्सीजन स्टॉक 6 घण्टे से 12 घंटे का ही है. आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली सरकार की तरफ से ऑक्सीजन बुलेटिन जारी किया गया था.

देखिए दिल्ली के सभी अस्पतालों का हाल

इसमें बताया गया था कि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार कोटे की तुलना में कम सप्लाई मिल रही है. जरूरत की तुलना में अगर बात करें, तो बीते 1 हफ्ते के दौरान मात्र 40 फ़ीसदी सप्लाई ही मिल सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.