नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप में अब तक केवल बेड्स की जानकारी दी जाती थी. लेकिन अब यहां पर ऑक्सीजन की भी जानकारी दी जा रही है. किस अस्पताल में कितने बेड्स बचे हैं, इसके साथ अब यह भी जाना जा सकता है कि किस अस्पताल में कितनी ऑक्सीजन बची है. इस ऐप की मानें, तो दिल्ली के बड़े कोरोना अस्पतालों में शामिल गुरु तेग बहादुर अस्पताल में सिर्फ 2 घंटे और राजीव गांधी अस्पताल में 3 घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है.
अस्पताल | कब तक का है स्टॉक |
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अस्पताल | 4 घंटे |
मूलचंद खैराती अस्पताल | 2 घंटे |
आकाश हॉस्पिटल, द्वारका | 4 घंटे |
हमदर्द नगर एचएएचसी | 4 घंटे |
इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज | 2 घंटे |
तारक हॉस्पिटल, उत्तम नगर | 3 घंटे |
मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल | 2 घंटे |
कई अस्पताल ऐसे हैं, जहां सिर्फ 1 घंटे का ही ऑक्सीजन है और उन्हें सप्लाई की तुरंत जरूरत है.
लगातार कम मिल रही ऑक्सीजन सप्लाई
तिलक नगर के रिवाइव हॉस्पिटल, निर्मला हॉस्पिटल और आर्य हॉस्पिटल में एक घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है. ज्यादातर अस्पतालों का ऑक्सीजन स्टॉक 6 घण्टे से 12 घंटे का ही है. आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली सरकार की तरफ से ऑक्सीजन बुलेटिन जारी किया गया था.
इसमें बताया गया था कि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार कोटे की तुलना में कम सप्लाई मिल रही है. जरूरत की तुलना में अगर बात करें, तो बीते 1 हफ्ते के दौरान मात्र 40 फ़ीसदी सप्लाई ही मिल सकी है.