नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार द्वारा अस्पतालों और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड बिस्तरों (Covid Beds in Delhi) की संख्या में कमी का आदेश जारी किया गया है. वहीं कटौती के बाद अंबेडकर नगर अस्पताल (Ambedkar Nagar Hospital) में आईसीयू बेड की संख्या शून्य हो गई है. वहीं राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital) में आईसीयू बेड में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कम हो रहे मामले
बता दें कि राजधानी में कोरोना (Delhi Corona) लगातार कमजोर होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण दर सोमवार को पहली बार 0.1 फीसदी दर्ज की गई है. यानी प्रति एक हजार टेस्ट में एक संक्रमित मिला है. नए मामलों का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 59 नए मामले सामने आए हैं. यह इस साल, किसी भी एक दिन में आई, अब तक की सबसे कम संख्या है.
रिकवरी दर 98.15 फीसदी हुई
लगातार तीसरे दिन कोरोना का आंकड़ा 100 से कम है. रिकवरी दर की बात करें, तो यह दर पहली बार 98.15 फ़ीसदी हो गई है. वहीं, होम आइसोलेशन आंकड़ा घटकर 467 हो गया है. मौत के आंकड़ें में आज बड़ी कमी दर्ज हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है. बता दें कि यह आंकड़ा 21 मार्च के बाद सबसे कम है. 21 मार्च को 1 मरीज की मौत हुई थी. अब दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,967 हो गया है.
1.74 फीसदी हुई कोरोना मृत्यु दर
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 58,895 कोरोना टेस्ट (Delhi Corona Test) हुए हैं. इनमें 47,407 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से और 11,488 टेस्ट एंटीजन माध्यम से किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,13,36,772 हो चुका है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या अभी 1,828 है. वहीं, कोरोना मृत्यु दर अभी 1.74 फ़ीसदी है.