नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में कल शाम से लेकर सुबह तक झमाझम बारिश हुई. अभी दिल्ली एनसीआर में बादल हैं. रात भर हुई बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है.
तापमान में दर्ज की गई गिरावट:मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. तेज बारिश के बाद तापमान भी लुढ़क कर नीचे आ गया है. तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री सैल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना:शुक्रवार (31 मार्च) को मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली एनसीआर में आज पूरे दिन घने काले बादल छाए रहेंगे. मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही गरज के साथ बारिश होगी. हालांकि इस बीच दिल्ली एनसीआर के कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना भी बनी हुई है. बता दें कि बीते दिन दिल्ली में हुई बारिश से कई जगहों की सड़कों पर पानी भरा दिखा.
खुशनुमा मौसम के साथ अप्रैल की होगी शुरूआत: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में खुशनुमा मौसम के साथ अप्रैल की शुरुआत होगी. 4 अप्रैल तक गर्मी से राहत रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री के बीच रहेगा. पिछले सालों की बात करें तो 1 से 4 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 34 डिग्री और और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होता था.
ये भी पढ़ें: Love Rashifal 31 March : कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए आज का लव राशिफल