नई दिल्ली: नए संसद भवन का शुभारंभ हो चुका है. सभी सांसदों ने मंगलवार सुबह 9.30 बजे ग्रुप फोटो खिंचवाया. नए संसद में प्रवेश करने के लिए सांसदों को नए पहचान पत्र जारी किए गए हैं. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. ऐसे में नए संसद भवन को लेकर लोगों की राय क्या है, आइए जानते हैं.
दिल्लीवासियों ने नए संसद भवन की जमकर तारीफ की. कमल ने कहा कि 19 सितंबर भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि अब तक हमारे पास अग्रेजों द्वारा बनाई गई पुरानी संसद थी. लेकिन अब भारत को अपनी नई संसद मिल गई है. हालांकि इसका उद्घाटन बहुत पहले हो चुका है, लेकिन आज इसकी शुरुआत हुई है. वहीं, कुमोद यादव ने बताया कि नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष ने काफी विरोध किया था, लेकिन 75 वर्षों में भारत के पास अपनी कोई सांसद नहीं थी. अंग्रेजों द्वारा बनाई गई संसद भवन था, लेकिन अब भारत के पास भारत सरकार के द्वारा बनाया गया अपना संसद भवन है.
दिनेश बघेल ने बताया कि हम लोगों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. भारत सरकार के द्वारा बनाई गई नई संसद भवन में अब सारा कामकाज होगा. जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नया संसद भवन दिया उसकी भी तारीफ होनी चाहिए. क्योंकि अब तक हम लोग गुलामी की जंजीरों में जड़े हुए थे. वहीं, अजय सिंह ने बताया कि नए संसद भवन को लेकर काफी खुशी है. विपक्ष के लोगों को जिस प्रकार से इसका विरोध किया था ऐसा नहीं होना चाहिए था, क्योंकि सभी पार्टियों के सांसद नए संसद की कार्रवाई में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: