ETV Bharat / state

दिल्ली AIIMS में 18 जून से शुरू होगी OPD, होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - AIIMS OPD Service Reopen

सरकार ने लॉकडाउन के बीच कई रियायतें भी बढ़ा दी हैं. इसी बीच ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की ओर से एलान किया गया है कि 18 जून से अस्पताल में सभी ओपीडी सर्विसेज (OPD services) शुरू की जाएगी.

दिल्ली AIIMS में 18 जून से शुरू होंगी OPD सेवाएं
दिल्ली AIIMS में 18 जून से शुरू होंगी OPD सेवाएं
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:09 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सरकार ने लॉकडाउन के बीच कई रियायतें भी बढ़ा दी हैं. इसी बीच ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की ओर से एलान किया गया है कि 18 जून से अस्पताल में सभी ओपीडी सर्विसेज को शुरू किया जाएगा. अलग-अलग विभाग में ओपीडी सर्विसेज को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा.

18 जून से खुलेंगी OPD सेवाएं

AIIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. डीके शर्मा की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि 18 जून से ओपीडी सर्विस को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी और धीरे-धीरे सभी विभाग की ओपीडी सर्विसेज को शुरू कर दिया जाएगा. पत्र में कहा गया है कि लगातार कोरोना के मामले कम होते देख एम्स डायरेक्टर की ओर से यह फैसला लिया गया है.

नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें- Delhi Unlock: कल से करिए दिल्ली के ऐतिहासिक इमारतों के दीदार

OPD के लिए होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

AIIMS की ओर से जारी पत्र में कहा गया है भले ही कोरोना के मामले काम होने के बीच OPD सेवा शुरू की जा रही है, लेकिन ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होगा. सभी विभाग उन मरीजों को देख सकते हैं जो कि ऑनलाइन या टेलिफोनिक अपॉइंटमेंट के जरिए आ रहे हैं. ऑफलाइन या वाकिंग पर अभी अनुमति नहीं है जो मरीज ऑनलाइन या टेलिफोनिक अपॉइंटमेंट के जरिए आते हैं. वही ओपीडी की सेवा ले सकेंगे. आने वाले दिनों में यदि कोरोना के हालात और बेहतर होते हैं तो वॉक इन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा.

7 अप्रैल से बंद हुई थी OPD सेवाएं

बता दें इससे इससे पहले राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 7 अप्रैल से वॉक इन ओपीडी बंद करने का आदेश दिया गया था और केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए ही मरीज ओपीडी में आ सकते थे. हालांकि बाद में पूरी तरीके से ओपीडी को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था, लेकिन अब एम्स प्रशासन ने 18 जून से ओपीडी सेवाएं फिर शुरू किए जाने का निर्णय लिया है.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सरकार ने लॉकडाउन के बीच कई रियायतें भी बढ़ा दी हैं. इसी बीच ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की ओर से एलान किया गया है कि 18 जून से अस्पताल में सभी ओपीडी सर्विसेज को शुरू किया जाएगा. अलग-अलग विभाग में ओपीडी सर्विसेज को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा.

18 जून से खुलेंगी OPD सेवाएं

AIIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. डीके शर्मा की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि 18 जून से ओपीडी सर्विस को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी और धीरे-धीरे सभी विभाग की ओपीडी सर्विसेज को शुरू कर दिया जाएगा. पत्र में कहा गया है कि लगातार कोरोना के मामले कम होते देख एम्स डायरेक्टर की ओर से यह फैसला लिया गया है.

नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें- Delhi Unlock: कल से करिए दिल्ली के ऐतिहासिक इमारतों के दीदार

OPD के लिए होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

AIIMS की ओर से जारी पत्र में कहा गया है भले ही कोरोना के मामले काम होने के बीच OPD सेवा शुरू की जा रही है, लेकिन ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होगा. सभी विभाग उन मरीजों को देख सकते हैं जो कि ऑनलाइन या टेलिफोनिक अपॉइंटमेंट के जरिए आ रहे हैं. ऑफलाइन या वाकिंग पर अभी अनुमति नहीं है जो मरीज ऑनलाइन या टेलिफोनिक अपॉइंटमेंट के जरिए आते हैं. वही ओपीडी की सेवा ले सकेंगे. आने वाले दिनों में यदि कोरोना के हालात और बेहतर होते हैं तो वॉक इन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा.

7 अप्रैल से बंद हुई थी OPD सेवाएं

बता दें इससे इससे पहले राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 7 अप्रैल से वॉक इन ओपीडी बंद करने का आदेश दिया गया था और केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए ही मरीज ओपीडी में आ सकते थे. हालांकि बाद में पूरी तरीके से ओपीडी को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था, लेकिन अब एम्स प्रशासन ने 18 जून से ओपीडी सेवाएं फिर शुरू किए जाने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.