नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्याज की कीमतों ने आसमान छुआ हुआ है. जहां पहले प्याज 15 रुपये किलोग्राम बिकती थी. तो, वहीं अब प्याज की कीमत 80 रुपये किलो तक हो चुकी है लेकिन सफल के स्टोर पर इसकी कीमत बेहद कम है.
23.90 रुपये बिक रही है प्याज
आपको बता दें कि ग्रेटर कैलाश स्थित सफल के स्टोर पर प्याज के रेट 23.90 पैसे प्रति किलोग्राम है. लेकिन, अहम बात यह है कि अगर आप यहां पर प्याज खरीदने जाते हैं तो आपको सिर्फ एक किलोग्राम प्याज मिलेगी. अगर कुछ और सब्जी लेने जाते हैं तो सिर्फ दो किलो मिलेगी. दो किलो से ज्यादा आप यहां पर प्याज नहीं खरीद सकते हैं.
वहीं कहीं ना कहीं जहां बाजार में 80 रुपये किलोग्राम प्याज बिक रही है. उससे सफल के स्टोर पर आम जनता को काफी राहत है. फिलहाल देखना होगा कि जिस तरीके से प्याज की कीमतों में उछाल आ रहा है वह कब तक दूर होता है.