नई दिल्ली: द्वारका इलाके में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान गोविंदा यादव के रूप में हुई है. द्वारका साउथ थाना की पुलिस इस मामले में FIR दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है साथ ही पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक गोविंदा कुमार यादव अपने गांव से अपने दोस्त राहुल यादव के साथ इलाज के लिए कुछ दिन पहले ही दिल्ली आया था. वारदात के दिन देर शाम वह पास के ही गोकुल धाम मार्केट से सामान लेने पैदल निकले था. जहां दो लड़कों ने उससे सेक्टर-10 मार्केट जाने का रास्ता पूछा फिर एक लड़के ने उसे पहले तो मुक्का मारा और जब वह गिर गया तो दूसरे ने चाकू निकालकर उसपर कई वार कर दिया.
ये भी पढ़ें: ठेला लगाने वाले युवक की हत्या, चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
चाकू के हमले से गोविंदा सड़क पर ही गिर गया जिसके बाद साथ में आये दोनों युवकों ने अपने रिलेटिव और पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. साथ ही वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पांच साल सजा काटने के बाद भी नहीं सुधरा बदमाश, दोबारा गिरफ्तार
वहीं बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में कार से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. इस एक्सीडेंट के मामले में स्थानीय लोगों ने कार चालक और उसके बेटे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं मृतक की पहचान रतन लाल के रूप में हुई है जो दिल्ली जल बोर्ड में काम करते थे. डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि इस मामले में कार चला रहे व्यक्ति उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि लोगों का आरोप था कि कार उनका बेटा चला रहा था और उन्हें कार चलाना सीखा रहा था. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.