नई दिल्ली: सदर बाजार इलाके में शॉपिंग करने आए चाचा और भतीजे को उस समय खरीदारी करनी महंगी पड़ गई, जब आरोपी उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया. हालांकि पीड़ितों द्वारा शोर मचाने पर पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया.
शोर मचाने पर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी: उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शिकायतकर्ता गोपाल अपने भतीजे दीपू के साथ सदर बाजार में सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे शॉपिंग करने आए थे. इसी दौरान गली नंबर 11 के पास एक लड़का आया और उनका मोबाइल छीनकर भाग गया. शिकायकर्ता द्वारा शोर मचाने पर हेड कांस्टेबल मनीष और कांस्टेबल संजय ने चोर को पकड़ लिया. पुलिसकर्मी मार्केट में पेट्रोलिंग कर रहे थे. वहीं, आरोपी की पहचान दीपक उर्फ रोहित (28) निवासी सदर बाजार के तौर पर हुई. पुलिस ने आरोपी दीपक के पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है.
अपराधियों में खाकी वर्दी का नहीं है डर: आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 356/379/ 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पड़ताल करने पर आरोपी के ऊपर पूर्व में स्नैचिंग, चोरी, छिनैती के एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों में खाकी वर्दी का बिलकुल भी डर नहीं है, इसलिए वो हर रोज चोरी, डकैती और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. हालांकि पुलिस द्वारा अपराध रोकने के लिए कई अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन फिर भी अपराधियों में जेल जाने का डर नहीं है.
ये भी पढ़ें: एक करोड़ की फिरौती के लिए 75 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, कपड़े की दुकान में मिली लाश