ETV Bharat / state

सुभाष नगर गोलीकांड में शूटर गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई पहचान - सुभाष नगर गोलीकांड मामले में एक शूटर गिरफ्तार

सुभाष नगर इलाके में कार सवार दो भाइयों पर ताबड़तोड़ गोली बरसाने वाले एक शूटर को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान पारस उर्फ साहिल के रूप में की गई है.

subhash nagar firing case
सुभाष नगर गोलीकांड में शूटर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 10, 2022, 9:48 AM IST

नई दिल्ली: सुभाष नगर इलाके में कार सवार दो भाइयों पर ताबड़तोड़ गोली बरसाने वाले एक शूटर को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान पारस उर्फ साहिल के रूप में की गई है. वारदात के वक्त गोली चलाते हुए वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इस मामले में उसके दो अन्य साथी फिलहाल फरार हैं जिनकी तलाश में विभिन्न टीमें छापेमारी कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार रात सुभाष नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने बीच सड़क एक गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में कार सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. इनकी पहचान अजय चौधरी और जस्सा चौधरी के रूप में की गई. इस फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तीन बदमाश फायरिंग करते हुए देखे गए थे. इस घटना को लेकर हरि नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. लोकल पुलिस ने इस मामले में राजू नामक एक आरोपी को बीते रविवार गिरफ्तार कर लिया था. उसने इस हमले के लिए आरोपियों को स्कूटी दी थी.

subhash nagar firing case
सुभाष नगर गोलीकांड में शूटर गिरफ्तार

वारदात के बाद से तीनों हमलावर फरार चल रहे थे. हाल ही में स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि सीसीटीवी में दिख रहा एक हमलावर पारस उर्फ साहिल है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की. स्पेशल सेल की टीम ने एक गुप्त सूचना पर सोमवार को पारस उर्फ साहिल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. इस हमले में सलमान त्यागी का नाम भी सामने आया है जो जेल में बंद है. इसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: सुभाष नगर इलाके में कार सवार दो भाइयों पर ताबड़तोड़ गोली बरसाने वाले एक शूटर को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान पारस उर्फ साहिल के रूप में की गई है. वारदात के वक्त गोली चलाते हुए वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इस मामले में उसके दो अन्य साथी फिलहाल फरार हैं जिनकी तलाश में विभिन्न टीमें छापेमारी कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार रात सुभाष नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने बीच सड़क एक गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में कार सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. इनकी पहचान अजय चौधरी और जस्सा चौधरी के रूप में की गई. इस फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तीन बदमाश फायरिंग करते हुए देखे गए थे. इस घटना को लेकर हरि नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. लोकल पुलिस ने इस मामले में राजू नामक एक आरोपी को बीते रविवार गिरफ्तार कर लिया था. उसने इस हमले के लिए आरोपियों को स्कूटी दी थी.

subhash nagar firing case
सुभाष नगर गोलीकांड में शूटर गिरफ्तार

वारदात के बाद से तीनों हमलावर फरार चल रहे थे. हाल ही में स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि सीसीटीवी में दिख रहा एक हमलावर पारस उर्फ साहिल है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की. स्पेशल सेल की टीम ने एक गुप्त सूचना पर सोमवार को पारस उर्फ साहिल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. इस हमले में सलमान त्यागी का नाम भी सामने आया है जो जेल में बंद है. इसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.