नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कैब चालक की बदसलूकी के कारण हुई एक बुजुर्ग की मौत के मामले में 17 माह बाद कैब चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद यह एफआइआर दर्ज की है. बुजुर्ग दंपती 60 वर्षीय अमरपाल सिंह अपनी पत्नी 55 वर्षीय मिथिलेश सिंह के साथ 15 दिसंबर 2021 को कैब से गुरुद्वारा रोड से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे थे. तभी डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल के सामने कैब चालक सुरेश राम ने गाड़ी रोककर कहा कि वह स्टेशन तक नहीं जा सकता, क्योंकि गाड़ी खराब हो गई है. इस बात को लेकर बुजुर्ग दंपती और कैब चालक के बीच काफी विवाद हुआ.
मिथिलेश सिंह का आरोप है कि गंतव्य तक न ले जाने के बावजूद कैब चालक पूरा किराया वसूलने के लिए झगड़ रहा था. ट्रेन का समय हो रहा था और उनके पास सामान था, ऐसे में दोनों बुजुर्ग परेशान हो गए. चालक ने कहा कि पैसे देकर दोनों लोग किसी अन्य साधन से रेलवे स्टेशन जाएं. काफी देर तक चालक बुजुर्ग से पैसे वसूलने के लिए गाली गलौज करता रहा. उसने काफी देर तक उन्हें गाड़ी से उतरने तक नहीं दिया.
ये भी पढ़ेंः मरने से पहले युवक ने बताया हत्यारों का नाम, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
छीन लिया था मोबाइलः दंपती से गाली गलौज करने के साथ ही उसने उनका मोबाइल भी छीन लिया जिससे वह अपने घर में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके. इस विवाद के कारण कैब में बैठे अमरपाल की तबीयत बिगड़ गई. इस बीच एक ऑटो चालक ने रुककर कैब चालक को समझाया. उसके हस्तक्षेप के बाद कैब चालक ने पूरा पैसा लेने के बाद दंपती को गाड़ी से उतरने दिया. इसके बाद वह कैब लेकर चला गया, जबकि पहले कह रहा था कि कैब खराब है. ऑटो चालक की मदद से मिथिलेश अपने पति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गई, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने तब एफआइआर दर्ज नहीं की थी. अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कैब चालक के खिलाफ वसूली करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस कैब चालक की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर बने फुटओवर ब्रिज की ग्रिल को चोरों ने उड़ाया