नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन भी रफ्तार के साथ लगाई जा रही है. वहीं वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर आ रही लोगों की परेशानी को ध्यान रखते हुए कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ( एनएसयूआई ) ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसके जरिए कोई भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
हेल्पलाइन नंबर 7669887366 तीन प्रकार से मदद करेगा
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर ( 7669887366 ) लोगों की तीन प्रकार से मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी दी जाएगी. साथ ही बताया जाएगा कि टीकाकरण स्लॉट व्हाट्सएप से कैसे बुक किया जाएगा.
एनएसयूआई के कार्यकर्ता लोगों का पंजीकरण और स्लॉट बुक करेंगे. इसके अलावा नीरज ने कहा कि एनएसयूआई महामारी के दौरान देशभर में लोगों को भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर, निशुल्क एंबुलेंस व अस्पतालों में बेड दिलवाने तक की हर संभव मदद कर रही है.
ये भी पढे़ंः JNU: कुलपति ने छात्रों से की बात, कहा- कोविड केयर सेंटर बनाने का किया जा रहा प्रयास
वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग ने कहा कि यह हेल्पलाइन नंबर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उन लोगों का भी पंजीकरण करेंगे.
ये भी पढ़ेंःनौकरशाहों और नेताओं को नाकामी स्वीकार करना बहुत मुश्किल हैः दिल्ली हाईकोर्ट